Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="bolly4u irphan khan uttarakhand movies shoot"

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखण्ड की वादियों में शूट की गई थी इरफान की ये फिल्में , अब कह गए दुनिया से अलविदा..

छोटे पर्दे से लगाई थी हॉलीवुड में सीधे छलांग, उसके बाद हुई थी बॉलीवुड (bolly4u) में एंट्री..

हॉलीवुड की फिल्म ‘द वारियर’ में मिले एक लीड रोल से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहें। आज दोपहर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसें लीं। एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए इरफान खान का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। एक दौर था जब उन्हें फिल्म निर्माता-निर्देशक साइन करने से कतराते थे, उनकी कोई पहचान ही नहीं थी लेकिन हॉलीवुड फिल्म “द वारियर” ने उनकी जिंदगी ही बदल दी। इस फिल्म में मिले लीड रोल से इरफान न केवल हिन्दुस्तान में बल्कि दुनिया के सभी हिस्सों में मशहूर हो गए। एक से बढ़कर एक फिल्में मिलने लगी जिनमें हासिल, पान सिंह तोमर, लाइफ आफ पाई, हिंदी/अंग्रेजी मीडियम, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं। सुपरहिट फिल्म “पान सिंह तोमर” में इरफान के शानदार अभिनय के लिए उन्हें 2013 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में शूट हुई इस फिल्म ने इरफान खान को एक अलग ही पहचान दिलाई थी।



यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के बेटे ने दी हालीवुड की एक सुपरहिट फिल्म के गीत को अपनी मधुर आवाज

इरफान का उत्तराखंड से था गहरा नाता, उत्तराखण्ड में भी हुई थी उनकी क‌ई फिल्मों की शूटिंग:-

इरफान खान का उत्तराखंड से गहरा नाता था, वे अक्सर उत्तराखण्ड आते रहते थे और रामनगर में जमीन भी ढूंढ रहे थे। उत्तराखंड को विशेष महत्व देने वाले वालीवुड (bolly4u) के इस महान कलाकार की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही “पान सिंह तोमर” की अधिकांश शूटिंग भी देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियों में ही हुई थी। यह वो फिल्म थी जिसने इरफान को अभिनय की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई। इरफान के दोस्त तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखण्ड के रुड़की, देहरादून, मसूरी में हुई थी। दून के स्पोर्ट्स कॉलेज में भी कई दिनों तक फिल्म की शूटिंग चली थी। इसके साथ ही इरफान की एक और फिल्म “करीब करीब सिंगल” शूटिंग भी उत्तराखंड में हुई थी। यह इरफान की उत्तराखंड में बनी अंतिम फिल्म थी जिसे 2017 में मुनि की रेती, ऋषिकेश, स्वर्गाश्रम आदि स्थानों पर शूट किया गया था, इस फिल्म में गंगा आरती को विशेष रूप से दर्शाया गया।



यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पर बन चुकी है हॉलीवुड फिल्म “देवभूमि दा लैंड ऑफ़ दा गॉड ” उत्तराखंड की संस्कृति का विदेशो में भी बोलबाला

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top