Uttarakhand government diwali bonus: देर शाम वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 6908 रूपए का बोनस….
ठीक धनतेरस के दिन उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश के 1.30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दीवाली के बोनस की सौगात दे दी है। जी हां… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति के बाद शुक्रवार देर शाम वित्त विभाग ने बोनस जारी करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में जहां सरकारी कर्मचारियों 6,908 रुपये तक की राशि बोनस के रूप में देने की बात कही गई है वहीं तदर्थ एवं कैजुअल कर्मचारियों के लिए 1,184 रुपये का दीवाली बोनस निर्धारित किया गया है।
(Uttarakhand government diwali bonus)
यह भी पढ़ें- Good News: गोरखपुर से काठगोदाम और टनकपुर के लिए शुरू होगी ट्रेन जानिए क्या रहेगा रूट??
इस संबंध में अपर सचिव (वित्त) गंगा प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार के समूह ख व ग के वे सभी अराजपत्रित श्रेणी कर्मचारी बोनस के पात्र होंगे जिनका ग्रेड वेतन 4,800 रुपये है। ऐसे कर्मचारियों को बोनस के रूप में 6,908 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी जबकि छह कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यों में पिछले तीन वर्ष या इससे अधिक वर्ष में हर साल कम से कम 240 दिन कार्य करने वाले कैजुअल या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1184 रुपये राशि जारी होगी। हालांकि बोनस के साथ ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने की आस लगाए सरकारी कर्मचारियों को इस बार निराशा हाथ लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों के दिवाली बोनस को स्वीकृति तो दे दी, लेकिन महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने से अपने हाथ खींच लिए।
(Uttarakhand government diwali bonus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: टनकपुर से जयपुर के बीच शुरू हो चुकी है ट्रेन जानिए टाइम टेबल