भीषण हादसा- रामनगर जा रही यात्रियों से भरी बस पलटने से मचा कोहराम
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे है कभी गढ़वाल मंडल तो कभी कुमाऊं मंडल। बता दे की नागचूलाखाल से रामनगर की तरफ जा रही आदर्श कंपनी की बस मरचूला-मौलेखाल मोटर मार्ग पर झड़गांव के पास बोलेरो को पास देते समय सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए। जबकि तीन घायलों की गंभीर हालत देख उन्हें रामनगर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है की बस में 19 लोग सवार थे। घटना स्थल में तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से छह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती किया गया।
यह भी पढ़े –गढ़वाल मण्डल और कुमाऊं मण्डल की दूरियाँ हवाई सफर से सिमटकर हुई कम जानिए किराया
किस्मत से बस ने एक ही पलटी खाई वो भी सड़क पर अगर दूसरी पलटी खाई होती तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जिस स्थान पर बस पलटी है वह डेंजर जोन है। जैसे की आदर्श कंपनी की बस यूके 07-पीए-0588 बृहस्पतिवार की सुबह नागचूलाखाल से रामनगर जा रही थी। अचानक करीब साढे़ दस बजे मरचूला-मौलेखाल मोटर मार्ग पर झड़गांव के पास बोलेरो को पास देते वक्त बस सड़क पर पलट गयी।