उत्तराखण्ड: बेटी के जन्म के बाद मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे युवक को बस ने रौंदा, मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंतनगर विवि में फसल अनुसंधान केंद्र (सीआरसी) में कार्यरत गोमती प्रसाद मूल रूप से गोंडा में थाना खुलाड़े के गांव पूरेभरवा का रहने वाला था। वह वर्तमान में राज्य के पंतनगर की झा कॉलोनी में रहता था। 12 दिन पहले बेटी के जन्म के बाद गोमती प्रसाद मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए अपने एक दोस्त हसनैन के साथ अपनी बाइक यूके 06 एएस 8810 से जा रहा था। देर रात को जैसे ही उनकी बाइक खटीमा हाईवे पर जीएस कान्वेंट स्कूल के पास पहुंची तो बाइक को नेपाल से दिल्ली जा रही एक निजी बस यूके 06 पीए 0802 ने सामने से टक्कर मार दी जिससे उनकी बाइक छिटक दूर जा गिरी और वह दोनों बाइक सवार भी बीच सड़क पर गिर गए जिन्हें बस ने अपनी चपेट में लेकर रोंद दिया। जिससे गोमती प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे परिजन हायर सेंटर सुशीला तिवारी ले गए। जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव और बस को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।