Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में भीषड़ सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत, तुरंत रेस्क्यू कार्य जारी

सांकेतिक फोटो



उत्तराखण्ड में बीते शुक्रवार जहाँ रुद्रपुर में उत्तराखण्ड रोडवेज की बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया, वही आज का शनिवार दिल्ली से आये पर्यटकों के लिए काला शनिवार सिद्ध हुआ। मसूरीधनोल्टी मोटर मार्ग पर सुवखोली से दो किमी आगे तम्बूधार स्थान पर दिल्‍ली की एक कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्‍यक्ति घायल हो गया। वैसे देखा गया है ,पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादातर हादसे बाहर से आए नए पर्यटकों के साथ होते है , जो पहाड़ी रुट में दुरस्त नहीं होते है, और वाहन को एकदम गोली की तरह भगाते है। जानकारी के अनुसार तम्बूधार पर तीव्र बैंड पर चालक अनियंत्रित हो गया और कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया।




यह भी पढ़े उत्तराखण्ड रोडवेज की बस पलटने से मचा कोहराम, तुरंत राहत कार्य चालू
बता दे की प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से मसूरी घुमने आए पयर्टकों की कार शनिवार सुबह तम्मूधार नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी, मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग पर सुवाखोली से 2 किमी आगे हुए इस भयानक हादसे में मौके पर ही तीन लोगो की मौत हो गयी। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों,पुलिस और आईटीबीपी की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी मृतकों के नाम पते नहीं पता चल पाए हैं, फिलहाल मृतक और घायल दिल्‍ली निवासी बताए जा रहे हैं। आइ 20 कार ( डीएल 2सी एडब्‍ल्‍यू 8734) जो की धनोल्टी की ओर जा रही थी, इस दौरान तम्बूधार पर तीव्र बैंड पर चालक अनियंत्रित होने की वजह से ही ये हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था की कार गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फस गयी।  पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचकर घायलों की हर संभव सहायता कर रहे है ।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!