उत्तराखण्ड रोडवेज की बस पलटने से मचा कोहराम, तुरंत राहत कार्य चालू
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे है, कभी कुमाऊं मंडल तो कभी गढ़वाल मंडल में हादसे बढ़ते ही जा रहे है। जहाँ उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाके तो सड़क हादसे पहाड़ो के लिए कलंक बन ही चुके है, वही उत्तराखण्ड के मैदानी इलाके भी महफूज नहीं है। अभी अभी लालपुर (रुद्रपुर ) टोल टैक्स के पास एक बड़े सड़क हादसे से अफरातफरी मची हुई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से बनबसा (चम्पवात) जा रही बस संख्या (यूके 07पीए-2141) सड़क हादसे का शिकार हो गई है। हादसा इतना भयानक था की गाड़ी का अगला हिंसा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया।
बता दे की दिल्ली से बनबसा जा रही बस संख्या (यूके 07पीए-2141) सड़क हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 10 लोगों को रुद्रपुर के निकटवर्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से घटनास्थल पर मौजूद लोगो में कोहराम मच गया , राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से राहत कार्य जारी है। यात्री गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह घायल अवस्था में फसें हुए है, ग्रामीण लोगो की मदद से गाड़ी की खिड़की से अंदर घुस कर घायलों को मदद दी जा रही है। सुविधानुसार घायलों को किच्छा और रुद्रपुर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका है, कुछ स्थानीय लोग अनियंत्रित होकर दुर्घटना होना बता रहे है।
