car accident in uttarakhand: गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल..
राज्य में लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ ही दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं में फिर तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी है। लॉकडाउन-4 के बाद से तो हर रोज, राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। आज फिर ऐसी ही एक दुखद खबर राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां उन सभी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे।
प्राप्त जानकारी के राज्य के चमोली जिले में आज दोपहर एक कार वाहन संख्या वाहन संख्या यूके-11 -1949 कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर जा रही थी। जैसे ही कार मार्ग में स्थित बगोली के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई (car accident in uttarakhand)। जिससे वाहन सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने बिना वक्त गंवाए दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की मदद से कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। घायलों में गैरोली (कर्णप्रयाग) गांव निवासी विजय प्रसाद गैरोला पुत्र महानंद गैरोला और उनका 13 वर्षीय पुत्र अनुराग शामिल हैं जबकि विजय की पत्नी रीना गैरोला, और पुत्री लवली की मौत हो चुकी है।