Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="Noida tweens Mansi and manya got same marks in CBSE 12th result"

उत्तर प्रदेश

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

ये जुड़वां बहनें मानसी और मान्या हर चीज में है एक समान, सीबीएसई 12वीं में नंबर भी पाएं एक समान

CBSE 12th result: कुल अंकों के साथ ही प्रत्येक विषय में भी दोनों को मिले हैं समान अंक..

जुड़वां बच्चों में काफी चीजें समान होती है जैसे शक्ल, सूरत, उम्र, पसंद-नापसंद यहां तक कि बहुत से जुड़ाव बच्चों की आवाज भी एक सी होती है। परंतु क्या आपने कभी सुना है कि जुड़वां बच्चों ने परीक्षा परिणामों में भी एक जैसे अंक हासिल किए हैं। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है और ना ही हमारी कोई कोरी कल्पना है। इस नायाब कारनामे को कर दिखाया है पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की दो जुड़वां बहनों ने। जी हां.. हम बात कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली मानसी (Mansi) और मान्या (Manya) की। इन दोनों जुड़वां बहनों ने बीते सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामों (CBSE 12th result) में 95.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि विज्ञान वर्ग की छात्रा रही इन दोनों जुड़वां बहनों को विभिन्न विषयों में भी बराबर अंक हासिल हुए हैं। मानसी और मान्यता की इस उपलब्धि से जहां उनके परिजन काफी खुश हैं वहीं पूरे क्षेत्र में यह वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- बिना किसी ट्यूशन लिए उत्तराखण्ड सीबीएसई की दूसरी टाॅपर बनी आस्था कंडवाल

दोनों भविष्य में बनना चाहती है इंजिनियर, एक साथ खेलती, खाती और पढ़ती भी है दोनों जुड़वां बहनें:- समाचार एजेंसी एएन‌आई से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली दो जुड़वां बहनों मान्यता एवं मानसी ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामों (CBSE 12th result) में एक समान अंक हासिल किए हैं। बता दें कि मूल रूप से हरियाणा के हाथरस निवासी सुचेतन राज सिंह की दोनों बेटियां मानसी और मान्या एस्टर पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। मानसी और मान्या की मां जया सिंह का कहना है कि दोनों की न सिर्फ शक्ल,सूरत और आवाज एक समान है बल्कि दोनों एक साथ खेलती-खाती और पढ़ती भी है। दोनों को ही बैडमिंटन खेलना काफी पसंद है और खाने में दोनों ही कम फैट वाला भोजन पसंद करती हैं। इतना ही नहीं दोनों का सपना भविष्य में इंजीनियर बनने का है। बताते चलें कि ऐसा ही मामला पहले इस वर्ष के ICSE 10th रिजल्ट में भी सामने आया है। इस परीक्षा में गुरूग्राम के दो जुड़वां भाई-बहन आदित्य मिश्रा और आनंदिता मिश्रा ने भी काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से 10वीं की परीक्षा में एक समान 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें- स्कूल जाने के लिए तय किया 25 किमी का सफर आज बनी सीबीएसई की दूसरी उत्तराखण्ड टाॅपर

More in उत्तर प्रदेश

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top