Connect with us
CBSE RESULT: Satakshi became Uttarakhand topper, brought laurels to the state by securing 99.60 percent marks

उत्तराखण्ड

CBSE RESULT: उत्तराखंड टॉपर बनीं सताक्षी, 99.60 फीसदी अंक हासिल कर किया राज्य का नाम रोशन

CBSE TOPPER: उत्तराखंड टॉपर बनीं सताक्षी(Satakshi Gupta), 99.60 फीसदी अंक हासिल कर किया राज्य का नाम रोशन, अर्थशास्त्री बनकर करना चाहती है देश सेवा

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर दो बजे जारी हो गया है। इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली ऋषिकेश निवासी डीएसबी स्कूल की छात्रा सताक्षी गुप्ता(Satakshi Gupta) है। डीएसबी स्कूल गुमानीवाला ऋषिकेश में 12वीं की छात्रा सताक्षी गुप्ता ने कला वर्ग में 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। सताक्षी उत्तराखंड में 99.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर(CBSE Topper) बनीं हैं। होनहार सताक्षी भविष्य में अर्थशास्त्री बनकर देश की सेवा करना चाहती है। बता दें कि अब वह दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी आगे की शिक्षा जारी रखेगी।

परीक्षा में उपलब्धि हासिल करने वाली सताक्षी का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता शिक्षकों और प्रधानाचार्य को देती है। जैसे की कोरोना काल स्कूल बंद रहे तो वह स्कूल नहीं जा पाई। घर पर रहकर उन्होंने पढ़ाई की।इसके लिए ना ही कोई कोचिंग ली ना ही कोई ट्यूशन। पूरे दिन पांच घंटा पढ़ाई करने वाली इस होनहार ने आनलाइन शिक्षा ग्रहण करके सफलता का यह मुकाम हासिल किया।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!