Connect with us
alt="uttarakhand trivendra Rawat under quartine"

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत अन्य मंत्रियों के साथ हुए क्वारंटीन

सतपाल महाराज के पोजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन हुआ पूरा मंत्रिमंडल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) भी शामिल..

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां पूरी उत्तराखण्ड कैबिनेट को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। एएन‌आई के अनुसारउत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कोशिक ने बताया कि सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पोजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सभी मंत्रियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। होम क्वारंटीन होने वालों में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) भी शामिल हैं, जिन्होंने खुद को भारत सरकार के निर्देशानुसार सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है, आज शाम से मुख्यमंत्री अपने कमरे से बाहर नहीं निकले हैं। बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। बीते शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत पोजिटिव पाई गई थीं जिसके बाद आज शाम को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की जांच रिपोर्ट भी परिवार और स्टाफ के 22 अन्य सदस्यों सहित पोजिटिव आई थी , जिनमें सतपाल महाराज के बहू-बेटे भी शामिल हैं।



यह भी पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट में कोरोना की दस्तक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पाए गए कोरोना पोजिटिव

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!