Uttarakhand CNG Buses: उत्तराखंड सरकार प्रदेश के 116 रूटों पर चलाएगी 237 सीएनजी बसें परिवहन निगम की बढ़ेगी आय, यात्रियों को भी होगा फायदा
उत्तराखंड में सीएनजी बसें चलने से परिवहन विभाग को तो लाभ होगा ही लेकिन इसके साथ ही यात्रियों को भी अधिक किराए से निजात मिलेगा। क्योंकि पेट्रोल डीजल से चलने वाली बसों के मुकाबले में सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम होगा। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने पर्वतीय समाज की ओर से आयोजित समारोह में कहा कि रोडवेज में घाटे के चलते कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं मिला है। इसके साथ ही 10 साल पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी फंड का पैसा नहीं मिल पाया है, और ना ही मृतक आश्रितो को नौकरी मिल पाई है। उन्होंने कहा कि रोडवेज की आय बढ़ने पर ही रोडवेज के घाटे को पूरा किया जा सकता है। रोडवेज के घाटे को पूरा करने के लिए सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक बसों पर फोकस किया जाएगा इसके लिए 100 दिन का रोड मैप भी तैयार किया जा रहा है। (Uttarakhand CNG Buses)
यह भी पढ़े: उत्तराखंड: पर्वतीय क्षेत्रों के जिला मुख्यालय में बनेंगे एक- एक सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन
परिवहन निगम की अपर सचिव रंजना राजगुरु के अनुसार 116 रूटों पर सीएनजी बसें चलाने का टेंडर जारी कर दिया गया है। जिनपर 237 बसें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम कुछ पुरानी बसों को भी सीएनजी बसों में तब्दील करेगा और जल्द ही सीएनजी बसें उत्तराखंड में इको फ्रेंडली पर्यावरण बनाएंगी। इसके साथ ही राज्य परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा किसी एनजीओ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए जल्द ही वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड सरकार बढ़ाने जा रही है प्रदेश में बसों की संख्या हिमांचल से आगे निकलेगा उत्तराखंड