लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल, किया एक चौंकाने वाला ऐलान
कर्नल अजय कोठियाल एक ऐसा नाम जो सेना से रिटायर होने के बाद भी एक बेमिसाल काम कर रहे हैं। एक ऐसी शख्सियत जो यूथ फाउंडेशन के माध्यम से पहाड़ के युवाओं के सुनहरे भविष्य की कहानी लिख रहे हैं। जी हां कर्नल अजय कोठियाल को आप सब अच्छे से जानते-पहचानते होंगे और आप में से कई लोग तो उनके फैन्स भी होंगे तो कई अन्य युवा उन्हें अपना प्रेरणास्रोत भी मानते होंगे। हों भी क्यों ना कर्नल साहब ने बीते कई वर्षों से समाजसेवी बनकर ऐसे बहुत से कार्य किए है जो हमें उनका प्रशंसक बनने को मजबूर करतें हैं। बता दें कि पौड़ी के वर्तमान सांसद मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के आगामी चुनाव न लडने के फैसले के बाद कर्नल कोठियाल भाजपा के संभावित उम्मीदवारों के पैनल में शामिल थे। भाजपा द्वारा तीरथ सिंह रावत को पौड़ी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद उनके निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। परंतु आज कर्नल कोठियाल ने चुनाव लडने से मना कर इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया।
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल : पौड़ी सीट से लोकसभा चुनाव तैयारी में जुटे कर्नल अजय कोठियाल (रिटायर्ड) ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में एक चौंकाने वाला ऐलान भी किया है कि वह भविष्य में कभी भी किसी भी चुनाव में किसी राष्ट्रीय पार्टी के बैनर तले चुनाव नहीं लड़ेंगे। भाजपा का संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने के कारण उनका यह फैसला हैरानी भरा है। हालांकि उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में किसी क्षेत्रीय दल से किस्मत आजमा सकते हैं। यह बातें कर्नल कोठियाल ने स्वयं प्रेस वार्ता में कहीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि वह इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान राजनीतिक दलों से दूर रहकर यूथ फाउंडेशन के कार्य में ज्यादा ध्यान देकर उसे मजबूती प्रदान करने तथा अपने यूथ फाउंडेशन के कामों को आगे बढ़ाने में है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का भी खंडन किया है।