chamoli uttarakhand: अब चमोली में भी मिला कोरोना सक्रमण का मामला, पहाड़ में कोरोना संक्रमण रोकना अब शासन-प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती..
अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी के बाद अब कोरोना ने राज्य के एक और पर्वतीय जिले में अपनी दस्तक दे दी है। सोमवार देर रात को राज्य के चमोली (chamoli uttarakhand) जिले में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बता दें कि चमोली जिले में यह कोरोना संक्रमण का पहला मामला है। बताया गया है कि उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति बीते 15 मई को दिल्ली से लौटा था। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद जिले के सीएमओ डॉ केके सिंह ने व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति परिवहन निगम की बस में सफर कर चमोली पहुंचा था। युवक के साथ आने वालों में उसकी पत्नी, दो बच्चे और बहिन के साथ ही बस में कई अन्य यात्री भी शामिल थे। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए अब संक्रमित युवक के साथ आए लोगों की पहचान करना टेड़ी खीर साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड प्रवासियों में से 3 और मिले कोरोना संक्रमित आंकड़ा बढ़ने लगा अब तेजी से
ऐसे तो पहाड़ में फूटकर रहेगा कोरोना बम, संक्रमित युवक में नहीं दिखे कोरोना के कोई भी लक्षण:-
बता दें कि चमोली (chamoli uttarakhand) जिले में पाए गए कोरोना संक्रमित युवक में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं दिखें। चमोली के सीएमओ डॉ केके सिंह का कहना है कि संक्रमित युवक एक एसिम्प्टोमैटिक’ मरीज है यानी उसमें कोरोना के कोई भी लक्षण मौजूद नहीं थे। बिना लक्षण वाले मरीजों का मिलना जहां बहुत बड़ी चिंता की बात है वहीं इसको देखते हुए इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बड़ी संख्या में प्रवासियों पहाड़ी जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकना राज्य सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती होगी अन्यथा देश के अन्य राज्यों की तरह पहाड़ में भी कोरोना बम फूटकर रहेगा, इस सम्भावना से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि शख्स में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद जहां अब उसके साथ आए सभी परिजनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घर लौट रहे प्रवासियों के लिए बड़ी खबर, राशन कार्ड नहीं है तो भी मिलेगा राशन