पिता गए थे काम पर और मां चलें गई पानी भरने, झोपड़ी में लगी आग तो जलकर (burn alive) राख हुआ मासूम..
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है, जहां एक झोपड़ी में आग लगने से छह माह के एक मासूम बच्चे की जलकर (burn alive) मौत हो गई। बताया गया है हादसे के समय मृतक बच्चे की मां पानी लेने गई थी। जब तक वह घर पहुंची तब तक पूरी झोपडी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को हादसे की जानकारी दी परंतु फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरी झोपडी जलकर स्वाहा हो चुकी थी। इस दुखद हादसे के बाद जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं छः माह के मासूम बच्चे की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने परिवार को पांच हजार रुपये की तत्कालिक मदद दी।
पानी लेकर वापस लौटी मां हुई बेसुध, बच्चे को बचाने की गुहार लगाती रही:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के भवानीपुर बड़ी में आज दोपहर एक झोपड़ी में आग लग गई। बताया गया है कि झोपड़ी किशन भारती नामक डंपर चालक की थी जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला था और छः माह पूर्व अपने परिवार को लेकर रामनगर आया था। किशन के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे थे। बता दें कि आज दोपहर को जब किशन नदी में गया था और उसकी पत्नी क्रशर में पानी भरने गई थी तभी अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और झोपड़ी के अंदर सो रहे किशन के छह महीने के मासूम बच्चे नीरज की आग में जलकर (burn alive) मौत हो गई। किशन की पत्नी जब क्रशर से लौटी तो बेसुध होकर बच्चे को बचाने की गुहार लगाने लगी, अनीता की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना दी परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही झोपड़ी और उसमेें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था।