Lakshya Sen Graphic Era: लक्ष्य सेन अपने पिता व कोच डीके सेन, माता निर्मला धीरेंद्र सेन और उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव वीएन मनकोटी के साथ ग्राफिक एरा पहुंचे
गौरतलब है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने थॉमस कप को देश की झोली में डाला। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने थॉमस कप हासिल किया है जिसको हासिल करने में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन की अहम भूमिका रही है। लक्ष्य सेन ने देश और प्रदेश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। लक्ष्य सेन की बदौलत अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड को एक नई पहचान मिली है। बता दें की लक्ष्य सेन से पीएम मोदी भी प्रभावित हुए और उन्होंने लक्ष्य सेन से अल्मोड़ा की बाल मिठाई मंगाई थी। पीएम मोदी की मन की इच्छा को पूरा करते हुए लक्ष्य सेन से उनके लिए बाल मिठाई लेकर गए। (Lakshya Sen Graphic Era)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: बीए प्रथम वर्ष के छात्र नरेश चंद्र भट्ट ने जीते dream11 से 18 लाख रुपये
वहीं लक्ष्य सेन जीत हासिल करने अपने गृह क्षेत्र पहुंचे जहां उनका जोरों शोरों से स्वागत किया गया। इतना ही नहीं अब उनपर इनामों की बौछार भी हो रही है। बता दें कि देहरादून की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने लक्ष्य सेन को इनाम के तौर पर 11लाख रूपए दिए हैं। इसके साथ ही लक्ष्य सेन को ग्राफिक एरा प्रत्येक वर्ष तैयारी के लिए 10लाख रूपए देगा। इतना ही नहीं इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन को 15 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि इससे पहले ग्राफिक एरा ने हरिद्वार निवासी हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया को भी नगद इनाम दिया था।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: PM मोदी से मिलने पहुंचे लक्ष्य सेन, बाल मिठाई भेंट कर पूरी की फरमाइश देखें वीडियो