SAMISTHA DHYANI Dehradun: बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा समिष्ठा ध्यानी को मिला 7:30 लाख का पैकेज
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर गीत-संगीत की दुनिया तक, खेल के मैदान से लेकर नृत्य के रंगमंच तक, बात चाहे सरकारी नौकरी की हों या फिर सुप्रसिद्ध निजी कंपनियों में बेहतरीन प्लेसमेंट पाने की राज्य की बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे 7.5 लाख सालाना पैकेज मिला है। जी हां हम बात कर रहे हैं श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून में बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा समिष्ठा ध्यानी की, जिसे विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान एजुकेशन सैक्टर की अपग्राड कंपनी ने 7.5 लाख सालाना पैकेज में चयनित किया है। समिष्ठा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं विश्वविद्यालय परिवार के साथ ही समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(SAMISTHA DHYANI Dehradun)
यह भी पढ़ें– बधाई: उत्तराखण्ड के रोहित नेगी को मिला इंटरनेशनल कंपनी में 2.05 करोड़ का पैकेज
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में स्थित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्रा समिष्ठा ध्यानी को अपग्राड कंपनी ने सालाना 7.5 लाख रुपए के पैकेज में अपग्राड कंपनी ने चयनित किया है। बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान आई.टी., फार्मा, एजुकेशन, इंश्योरेसं की 30 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें समिष्ठा के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के 66 अन्य छात्र-छात्राओं को इन कंपनियों द्वारा चयनित किया गया। इस संबंध में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ मनीषा मैंदुली ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से समय समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है। इतना ही नहीं प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित भी किया और कहा कि कोर्स की पूरी जानकारी के साथ साथ छात्र-छात्राओं को खुद को वर्तमान में बाजार की मांग के अनुरूप ढालना होगा तब ही उन्हें बेहतरीन पैकेज मिल सकेगा।
(SAMISTHA DHYANI Dehradun)
यह भी पढ़ें- पिता पहाड़ में चलाते हैं चाय की दुकान बेटे को मिला कनाडा में एक करोड़ सालाना पैकेज का ऑफर