Delhi Dehradun Expressway project: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट का कार्य जोरों पर ,अक्टूबर 2023 तक बनकर हो जाएगा तैयार
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का कार्य जोरो पर है।अगले वर्ष अक्टूबर 2023 में एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी मात्र 2.30 घंटे में सिमट कर रह जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली, देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के लोगों के लिए भी दिल्ली आने-जाने मे आसानी होगी। बताते चलें कि इस एक्सप्रेस-वे की बहुत सी खूबियाँ है, इस एक्सप्रेस-वे मे कई जगह पर इंटरचेंज बनाए जा रहे हैं, जिससे दिल्ली से देहरादून के बीच में पड़ने वाले कई शहरों को भी फायदा मिल सकेगा। इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक की जा रही हैं।(Delhi Dehradun Expressway Project)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड का सबसे लंबा रोपवे बनेगा सोनप्रयाग केदारनाथ के बीच जानें इसकी खूबियां
वही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एक्सप्रेस-वे पर चल रहे कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई है।उनके अनुसार एक्सप्रेस-वे के बनने से वाहन चालकों का समय काफी बचेगा। जितना समय अभी लगता है एक्सप्रेस-वे के बन जाने से आधे से कम समय लगा करेगा ।बता दें कि अभी दिल्ली से देहरादून के लिए 6 घंटे और दिल्ली से हरिद्वार के लिए 5 घंटे का समय लगता है एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद यह समय 2 घंटे और 2.30 घंटे मे सिमटकर रह जाएगा। एक्सप्रेस-वे परियोजना को पूरा करने करने के लिए समय सीमा अक्तूबर 2023 निर्धारित की गई है।इस कारण एक्सप्रेस-वे का कार्य तेजी पर है।इस एक्सप्रेस-वे पर एशिया का सबसे लंबा लगभग 12 किमी का एलिवेटेड गलियारा भी बनेगा।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: रानीबाग पुल हुआ तैयार, 15 अगस्त से आसान हो जाएगा हल्द्वानी से कुमाऊं का सफर