Connect with us
alt="DM Savin Bansal Nainital DM"

उत्तराखण्ड

डीएम सविन बंसल ने जारी किया आदेश नैनीताल रेड जोन से मुक्त जानिए नए दिशा-निर्देश

रेड जोन से मुक्त हुई सरोवर नगरी, जिलाधिकारी बंसल (DM Savin Bansal) ने जारी किए आदेश…

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल  जिले से आ रही है जहां जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने आदेश जारी कर नैनीताल को रेड जोन से मुक्त कर दिया है। रेड जोन से हटने के साथ ही नैनीताल जिले में लगी सभी पाबंदियां स्वत: ही समाप्त हो गई है। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिए गए आदेशों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब नैनीताल में भी राज्य के अन्य जनपदों की तरह सभी आर्थिक गतिविधियां सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक संचालित होंगी। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर सार्वजनिक परिवहन भी 50 फीसदी सवारियों के साथ संचालित होगा। अब जिले में सभी सरकारी कार्यालय भी शाम पांच बजे तक खुलेंगे। बता दें कि रेड जोन घोषित होने के बाद नैनीताल जिले में तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी गई थी। जिनमें सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगाने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों के समय को भी तीन घंटे कम अर्थात सुबह सात से शाम चार बजे तक कर दिया था


यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड युवाओं के लिए पहाड़ जाना सपना बन चुका था लेकिन सोनू सूद ने फरिश्ता बनकर पहुंचाया घर

मुख्य सचिव ने सोमवार शाम दी थी राज्य में जोन सिस्टम समाप्त होने की जानकारी:-

बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बीते सोमवार शाम को हुई पत्रकार वार्ता में कहा कि जिलों को अब आरेंज, रेड तथा जोन जोन में वर्गीकृत नहीं किया जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा जारी अनलाक-1 के न‌ए दिशा-निर्देशों में जिलों के वर्गीकरण का कोई जिक्र नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलों में अभी भी कटेनमेंट जोन, बफर जोन का निर्धारण किया जाएगा और इसी के आधार पर जिला प्रशासन इन स्थानों पर सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाएगा। सरकार के इसी आदेश को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने नैनीताल को रेड जोन से हटाने का आदेश जारी किया है। वर्तमान में राज्य में 55 कटेंनमेंट जोन निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब राज्य के अंदर आने या फिर प्रदेश से बाहर जाने के लिए किसी भी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है।


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: महिला ग्राम प्रधान ने नेताओं के लिए पेश की नजीर, पति को भी किया संस्थागत क्वारंटीन

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!