Mohit brijwasi dream11: मोहित ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर जीते सात लाख रुपए, घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता….
Mohit brijwasi dream11
वैसे तो जुआं या सट्टा खेलने की सलाह किसी को नहीं दी जाती है परंतु वर्तमान समय में यह युवाओं के शौक पूरा करने का एक अहम साधन बन गया है। खासतौर पर ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी फैंटेसी क्रिकेट लीग पर लाखों रूपए जीतकर न सिर्फ युवाओं का लखपति, करोड़पति बन रहे हैं बल्कि छोटी-छोटी नौकरी कर गुजर बसर करने वाले कई युवा इन पर अपनी टीम बनाकर बड़ी रकम जीतने के चक्कर में हजारों रूपए गंवा भी चुके हैं। जहां मोटी मोटी रकम हारने वाले युवाओं की संख्या लाखों में है वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जिनकी किस्मत बदलने का काम इन फेंटेसी लीग ने किया है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही भाग्यशाली युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर 7 लाख रुपए की धनराशि जीत ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल के नाैकुचियाताल के रहने वाले मोहित बृजवासी की। जिनके एकाएक लखपति बनने से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Ravindra Negi Dream11 Rudraprayag : दुकान चलाता था रविन्द्र, चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति
आपको बता दें कि नौकुचियाताल में एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार की गुजर बसर करने वाले मोहित ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ आयोजित हुए वनडे मैच की अपनी टीम फैंटेसी क्रिकेट टीम ड्रीम 11 पर बनाई थी। बताया गया है कि उनकी बनाई इस टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल मोहित को 1048.5 अंक दिलाए बल्कि वह नंबर दो की रैंक हासिल करने में भी कामयाब रहे और इसके साथ ही उन्होंने सात लाख सात हजार चार सौ अड़तालीस रूपए की धनराशि भी जीत ली।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ड्रीम 11 से मालामाल हुआ पहाड़ का एक और युवा, लखपति बना दीपक