उत्तराखण्ड: ड्रीम 11 से मालामाल हुआ पहाड़ का एक और युवा, लखपति बना दीपक
By
Deepak Jeena Dream 11: अब चमकी नैनीताल के दीपक जीना की किस्मत, ड्रीम 11 से जीते दो लाख रुपए….
अब तक न जाने कितने ही युवाओं के सपनों को हकीकत में बदल चुकी क्रिकेट फैंटेसी लीग ड्रीम 11 ने अब राज्य के एक और युवा को लखपति बना दिया है। जी हां.. इस बार लाटरी लगी है मूल रूप से नैनीताल जिले के चोपड़ा गांव के रहने वाले दीपक सिंह जीना की। दीपक ने बीते रोज ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर दो लाख रुपए जीत लिए हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी यह टीम Desert Cup T20 सीरीज में सऊदी अरब और बहरीन के बीच खेले गए मुकाबले के लिए बनाई थी। दीपक के लखपति बनने की इस खबर से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
(Deepak Jeena Dream 11)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ड्रीम 11 से मालामाल हुआ विपिन, चमकी किस्मत, बना करोड़पति
बता दें कि मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ज्योलिकोट क्षेत्र के चोपड़ा गांव निवासी दीपक सिंह जीना ने बीते रोज ड्रीम 11 पर टीम बनाकर दो लाख रुपए जीत लिए हैं। बताया गया है कि उन्होंने यह टीम 49 रु के शुल्क से बनाई थी। उनकी बनाई इस टीम को जहां पहली रैंक हासिल हुई वहीं उन्हें दो लाख रुपए जीतने का भी संदेश भी मिल गया है। बताते चलें कि इस संदेश को पढ़कर दीपक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, फिलहाल नैनीताल में नौकरी करने वाले दीपक की चंद मिनटों में ही किस्मत जो चमक गई है।
(Deepak Jeena Dream 11)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ड्रीम-11 ने बदली चाय की दुकान चलाने वाले हरीश की किस्मत, जीते एक करोड़ रुपए
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
