Connect with us
all image showing Alt Text

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड के सात जिलों में फिल्म “केदारनाथ” हुई बैन ,एडवांस बुकिंग करने वाले घबराए नहीं

all image showing Alt Text

केदारनाथ फिल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज होते ही इस फिल्म के बेन होने की मांग उठने लगी थी , और जहा अब फिल्म को रिलीज किया गया तो उत्तराखंड में घमासान विरोध के चलते बेन करदी गयी। बता दे की सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की जोड़ी वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ को उत्तराखंड के सात जिलों में दिखाए जाने पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को रिलीज हो गई 2013 में केदारनाथ की प्रलयंकारी बाढ़ की त्रासदी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ के प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध ना लगाते हुए इस संबंध में जिलाधिकारियों को हालात के अनुसार स्वयं निर्णय लेने को कहा था। जिसके बाद जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में फिल्म के प्रदर्शन को प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि शासन स्तर से फिल्म के प्रदर्शन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।




पीटीआई के मुताबिक, फिल्म पर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा जिलों में प्रतिबंध लगाया गया है। नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के जिलाधिकारियों ने गुरुवार को फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया था। उत्तराखंड के एडीजी कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने ये जानकारी दी है। विवादित दृश्य फिल्म न हटाए जाने के बाद सारा और सुशांत की फिल्म ‘केदारनाथ’ पर उत्तराखंड में बैन लग गया है। दरअसल, फिल्म में केदारनाथ के जलप्रलय को जोड़कर ताना-बाना बुने जाने के साथ ही इसके कुछ दृश्यों को लेकर विरोध किया जा रहा था। फिल्म के लिए काफी एडवांस बुकिंग हो चुकी थी ,लेकिन इस फिल्म की एडवांस बुकिंग करवाने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ की एडवांस बुकिंग केवल देहरादून के वसंत विहार स्थित कार्निवाल सिनेमा में थी। लेकिन फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगने के बाद विभिन्न साइटों से फिल्म की बुकिंग हटा दी गई। ऐसे में पहले ही टिकट बुक करा चुके दर्शकों का पैसा अब ऑनलाइन उनके बैंक अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!