उत्तराखण्ड केदारनाथ त्रासदी पर बनी बॉलीवुड फिल्म “केदारनाथ ” का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ
वर्ष 2013 मे उत्तराखण्ड के केदारनाथ में हुई भयानक त्रासदी का मंजर आज भी आँखों के सामने आता है तो रोंगटे खड़े हो जाते है ,2013 में केदारनाथ में आई भयानक त्रासदी पर बनी बॉलीवुड फिल्म “केदारनाथ” में सारा तीर्थयात्री बनी हैं, जबकि सुशांत सिंह ने पिट्ठू वाले का रोल किया है। बता दे की सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ ‘ का टीजर रिलीज हो चुका है। लंबे वक्त से अटकी इस फिल्म में सारा अली खान की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ खूब जमी है। फिल्म की टैगलाइन है- “इस साल करेंगे प्रकृति के क्रोध का सामना और साथ होगा सिर्फ प्यार.”। यह फिल्म इसी साल 7 दिसम्बर को रिलीज की जाएगी।
टीजर की खास बातें : टीजर में अभिनेता सुशांत सिंह केदारनाथ के रास्तों पर दौड़ते हुए नजर आते हैं। बाढ़ के बीच वे केदारनाथ मंदिर तक पहुंचते हैं, जहां सारा पानी में जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं। बारिश, बाढ़ के बीच सारा और सुशांत के बीच की कैमिस्ट्री भी दिखाई गई है। टीजर के आखिर में सुशांत को नंदी को पकड़े हुए दिखाया गया है जो केदारनाथ मंदिर के बाहर ही बना है। टीजर ही इतना प्रभावी है की हर किसी के सामने केदारनाथ में हुई भयानक त्रासदी का वो मंजर फिर जिवंत सा हो जायेगा। टीजर में कोई डायलॉग नहीं है केवल म्यूजिक है जो आपको कहानी की एक झलक देगा और कई सवाल छोड़ जाएगा।
सुशांत की परफॉर्मेंस पर दर्शकों को बहुत भरोसा है, जैसे की वह पहले भी ‘काय पो छे’, ‘एम.एस.धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग दर्शको का दिल जीत चुके हैं। अब दर्शकों को ‘केदारनाथ’ से भी वैसी उम्मीदें हैं। सबसे खाश बात तो ये है की टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शको की उम्मीदों को और मजबूती मिली है। इस फिल्म में सुशांत पिट्ठू के रोल में नजर आने वाले हैं। बता दें कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को बांस की बनी टोकरी में बैठाकर पीठ पर लादकर यात्रा करवाई जाती है, इन्हें पिट्ठू कहा जाता है। वैंसे पहाड़ो में जो सामान को इधर उधर ढोते है उन्हें भी पिट्ठू या बहादुर कहते है।
डायरेक्टर ने शेयर किया था पोस्टर: इसके पहले फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए टीजर रिलीज होने की घोषणा की थी। अभिषेक ने लिखा था- कोई त्रासदी नहीं, प्रकृति का कोई क्रोध नहीं, भगवान का कोई काम प्रेम की शक्ति को पराजित नहीं कर सकता।
No tragedy, no wrath of nature, no act of God can defeat the power of love! Presenting the official #KedarnathPoster, teaser out at 12 noon @itsSSR #SaraAliKhan @RSVPMovies @RonnieScrewvala @gitspictures @pragyadav_ @ZeeMusicCompany #Kedarnath #jaibholenath 🙏 pic.twitter.com/lgdgIwC2db
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) 29 October 2018