बेंगलुरु में गढ़वाल के लड़के की निर्मम हत्या, धारदार हथियारों से किया बदमाशो ने प्रहार
उत्तराखण्ड के पहाड़ के युवा अपनी जन्मभूमि को छोड़ आज शहरो में दो वक़्त की रोटी के लिए गए हुए है। लेकिन वहाँ वो बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है, आये दिन हम खबरों से वाकिफ होते ही है की कभी कुमाऊं मण्डल तो कभी गढ़वाल मंडल के सीधे साधे पहाड़ी लोगो को अन्य शहरो में लूटपाट कर हत्या करदी गयी। ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इसके साथ ही समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है। बता दे की टिहरी गढ़वाल के रहने वाले जगदीप कुंवर की बंगलुरु में नृशंस हत्या कर दी, खबर सुनते ही जगदीप के परिवार में मातम छा गया। हत्या भी सिर्फ इसलिए करदी गयी क्योंकि ये पहाड़ी लड़का कुछ नशेड़ियों और चरस, गांजा पीने वालों का विरोध कर रहा था।
सोशल मीडिया पर भी उनके हत्यारो को पकड़ने के लिए मांग उठाई जा रही है, बताते चले की जगदीप कुंवर बेंगलुरू में एक होटल में नौकरी करते थे। जब वो रात के समय अपनी ड्यूटी से अपने कमरे की तरफ वापस जा रहे थे। इसी बिच अचानक रास्ते में कुछ नशेड़ी लड़को के गैंग ने जगदीप को घेर लिया और उसे लूटने की कोशिश की। वैसे तो जगदीप रोज ही इसी प्रकार अपनी ड्यूटी से आया जाया करते थे जहॉ तक अनुमान है इस गैंग का काफी लम्बे समय से उनपर नजर होगी और पूरा प्लान बनाकर ही इस घटना को अंजाम दिया होगा । इस बारे में रोशन रतूड़ी का कहना है कि चरस और गांजा का धंधा करने वाले उन गुंडों ने पहले जगदीप से उनका मोबाइल और पैसे मांगे। इस पर जब जगदीप ने उन नशेड़ियों का विरोध किया तो उन लोगो ने उसकी धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।
जहॉ सोशल मीडिया पर जगदीप के लिए इन्साफ की गुहार लगाई जा रही है वही सामजसेवी रोशन रतूड़ी ने भी सरकार से मांग की है कि उन बदमाशों जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए। रोशन रतूड़ी ने कहाँ हमें भाई जगदीश कुँवर कुरवान मौत का इंसाफ़ चाहिए। जिन्होंने बेंगलुरू मैं हमारे उत्तराखंडी भाई जगदीश कुँवर की गला काटकर हत्या की उन सभी हत्यारों को सीधा फाँसी होनी चाहिए।जगदीश कुँवर को इंसाफ़ मिलना चाहिए ।
