Graphic Era University Amazon : ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र गौतम जोशी और छात्रा कृतिका पांडे हुई अमेजॉन में चयनित
राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकारी क्षेत्र हो या गैर सरकारी किसी भी क्षेत्र में राज्य के युवा उत्तराखंड को गौरवान्वित करने का मौका नहीं छोड़ते। आज हम राज्य के दो ऐसे ही युवाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन विश्व की बहुचर्चित कंपनी अमेज़न में हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के देहरादून में स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी तथा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा गौतम जोशी तथा कृतिका पांडे की। जिनका का चयन अमेज़न कंपनी में44.14 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर हुआ है। इन दोनों छात्र छात्राओं की उपलब्धि से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के साथ ही क्षेत्र एवं राज्य का नाम भी रोशन हुआ है। बता दे कि कीर्तिका पांडे नैनीताल जिले के रामनगर की रहने वाली हैं तथा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में कंप्यूटर साइंस बीटेक बैच 2022 अंतिम वर्ष की छात्रा है। वही गौतम जोशी पिथौरागढ़ जिले के जाजर देवल गांव के रहने वाले हैं तथा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल मे बीटेक कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष के छात्र हैं।(Graphic Era University Amazon)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: DIT की छात्रा अवंतिका का 1.25 करोड़ रुपए के पैकेज पर अमेजॉन में चयन
इन दोनों छात्र छात्राओं के अमेज़न में 44.14 लाख रुपए के सालाना पैकेज में चयनित होने से जहां कॉलेज कैंपस में खुशी का माहौल है वही परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। बताते चले कि इन दोनों छात्र छात्राओं के अलावा 25 अन्य छात्र छात्राओं को अमेज़न द्वारा इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो.कमल घनशाला ने शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं की इतनी बड़ी उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़िए: आईपीएल 2022: उत्तराखंड के आकाश मधवाल हुए मुंबई इंडियंस में चयनित, प्रदेश का बड़ा मान