Uttarakhand Railway Station News: 83 करोड़ से होगा उत्तराखण्ड के इन तीन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प, यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं….
रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से न सिर्फ 508 रेलवे स्टेशनों पर होने वाले पुननिर्माण कार्यों का शुभारंभ किया बल्कि अपने प्रियतम राज्य उत्तराखण्ड को भी बड़ी सौगात देते हुए तीन स्टेशनों के पुननिर्माण की आधारशिला भी रखी। जी हां… अब उत्तराखंड के हर्रावाला, लालकुआं एवं रूड़की में स्थित रेलवे स्टेशन जल्द ही अपने नए स्वरूप में नजर आएंगे। 83 करोड़ की इस योजना से इन तीनों रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। बताया गया है कि इस योजना के तहत हर्रावाला स्टेशन पर 30.7 करोड़ तथा रूड़की स्टेशन पर 29.1 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण कार्य कराएं जाएंगे जबकि लालकुआं रेलवे स्टेशन का 23.8 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
(Uttarakhand Railway Station News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की महिलाओं को बड़ी सौगात रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी महिलाएं
आपको बता दें कि इसके तहत जहां हर्रावाला स्टेशन पर यात्रियों के एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए जहां लिफ्ट एवं एक्सेलेरेटर लगाएं जाएंगे वहीं यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से वाटर कूलर, प्लेटफॉर्म शेल्टर, यात्रियों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय, एक्जीक्यूटिव लाउंज एवं एयर कंडीशंड वेटिंग एरिया भी बनाए जाएंगे। इसी तरह लालकुआं एवं रूड़की रेलवे स्टेशन की दशा को परिवर्तित कर इस तरह पुनर्निर्मित किया जाएगा जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।
(Uttarakhand Railway Station News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस जिले में हुए ई-रिक्शा बंद पढ़ लीजिए पूरी खबर नहीं तो होगी फजीहत