करीब सात माह बाद शुरू हुआ उत्तराखंड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) की ऋषिकेश-आगरा (Agra) बस सेवा का संचालन, यात्रियों को होगी सहूलियत….
उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अब तीर्थनगरी ऋषिकेश से आगरा (Agra) जाना उनके लिए काफी सहज और सुगम होगा क्योंकि उत्तराखंड रोडवेज ने कोविड के चलते पिछले 7 महीने से बंद चल रही ऋषिकेश-आगरा बस सेवा को ऋषिकेश रोडवेज ने दोबारा शुरू कर दिया है। इस संबंध में डिपो के अधिकारियों का कहना है कि आगरा रूट पर बससेवा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि मार्च 2021 में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही यूपी और दिल्ली की सीमा सील होने पर उत्तराखंड रोडवेज ने अन्य बस सेवाओं के साथ ही ऋषिकेश से आगरा रूट पर संचालित बस सेवा स्थगित कर दी गई थी। जुन में कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद राज्य के विभिन्न रूटों सहित दिल्ली रुट पर बस सेवाएं शुरू की परंतु ऋषिकेश आगरा बस सेवा का संचालन शुरू नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें- अजब गजब मामला रोडवेज की बस पर उत्तराखंड की जगह कहाँ से आ गया “उत्ताखंड”
अब करीब 7 महीने बाद बस सेवा के दोबारा शुरू होने से जहां ऋषिकेश से आगरा जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं मेरठ, खतौली, मुजफ्फरनगर, सौराबगेट, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़ रुट की सवारियों को भी इस बस सेवा के संचालित होने से यातायात सुविधा का लाभ होगा। बताया गया है कि ऋषिकेश से यह बस सुबह 10 बजे आगरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह 6 बजे आगरा से ऋषिकेश के लिए चलेगी। ऋषिकेश से आगरा तक का किराया रोडवेज द्वारा 520 रुपये प्रतियात्री निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें- बसो में जरा संभलकर बैठिए क्योंकि उत्तराखंड रोडवेज रखेगा अब आपकी हर हरकत पर नजर