Uttarakhand roadways New Buses : पहाड़ मे आसान होगा यात्रियों का सफर , 15 अक्टूबर तक मिलने वाली है 130 रोडवेज बसें…
Uttarakhand roadways New Buses : उत्तराखंड के यात्रियों के लिए परिवहन निगम द्वारा एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही उत्तराखंड रोडवेज को 130 नई बसें 15 अक्टूबर तक मिलने जा रही है। जिसके चलते यात्रियों का सफर बेहद सुखद और आसान होने वाला है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाजनक यात्रा का अनुभव तो मिलेगा ही साथ ही पहाड़ी इलाकों में यात्रा करना सुरक्षित व सुलभ भी हो सकेगा। राज्य सरकार की इस पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं क्योंकि इन बसो को चलाने के लिए चालकों और कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।
Uttarakhand Roadways News: बता दें पर्वतीय मार्गों पर यात्रा अब सुखद होने वाली है क्योंकि जल्द ही परिवहन निगम को टाटा कंपनी की ओर से 130 रोडवेज बसें 15 अक्टूबर तक मिलने वाली है। जिसके लिए निगम ने टाटा कंपनी के अधिकारियों को तकनीकी कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए पत्र भेजा है। जिसके तहत परिवहन निगम अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत, बागेश्वर, काठगोदाम, हल्द्वानी, रामनगर, लोहाघाट, पिथौरागढ़, पर्वतीय डिपो, ऋषिकेश, श्रीनगर और कोटद्वार डिपो को नई बसें प्रदान करने की तैयारी मे है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक अनिल सिंह गर्ब्याल की ओर से टाटा कंपनी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पहली बार उत्तराखंड रोडवेज इन बसों का संचालन करेगा इसलिए Bs6 मॉडल की बसों से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण की जरूरत है।
इसके लिए उन्होंने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों के नंबर कंपनी से सांझा करते हुए जल्द डिपो के तकनीकी कार्मिकों व चालकों को प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की है। कहा की सॉफ्टवेयर से संबंधित सभी जानकारी भी प्रदान की जाए ताकि बसों का संचालन आसानी से हो सके। बताते चलें कि बसों की यह खरीद लंबे समय से अटकी हुई थी जिन्हें एसीजीएल गोवा में तैयार किया गया है जिनकी जांच के लिए निगम की एक विशेषज्ञ टीम गोवा गई हुई है। बताया जा रहा है कि पिछली बस की खरीद में कई खामियां आई थी इसलिए इस बार बस को लाने से पहले कंपनी में ही जांच कराई जा रही है ताकि बाद में बस से संबंधित कोई खामियां ना निकल सके।