Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
jollygrant international airport Dehradun
फोटो सोशल मीडिया jollygrant international airport Dehradun

उत्तराखण्ड

देहरादून

देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट का होगा विस्तारीकरण, बढ़ाई जाएगी रनवे की लंबाई चौड़ाई

jollygrant international airport Dehradun: देहरादून एयरपोर्ट का किया जाएगा विस्तारीकरण, मौजूदा एयरपोर्ट मार्ग होगा बंद, रोड की जगह बनेगा रनवे…..

jollygrant international airport Dehradun : देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना बनाई जा रही है जो एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिससे बढ़ती हवाई यातायात आवश्यकताओं को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इसके विस्तारीकरण से मौजूदा रोड को बंद करके उसकी जगह रनवे बनाने की तैयारी की जा रही है जिससे एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी और अधिक विमानों की लैंडिंग टेक ऑफ संभव हो सकेगी। देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से न सिर्फ हवाई यातायात की क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि इसके जरिए स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिल सकेगा। इसके अलावा नए रनवे के निर्माण के साथ हवाई सेवाओं की संख्या और उनकी गुणवत्ता में सुधार होगा जिससे राज्य के अन्य प्रमुख शहरों और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य से जुड़ाव मजबूत होगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी : देहरादून एयरपोर्ट का किया जा रहा विस्तार मिलेंगी नई सुविधाएं…

jollygrant airport Dehradun news बता दें देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है जिसके चलते विस्तारीकरण के बाद एयरपोर्ट मार्ग को दूसरी तरफ शिफ्ट करा जाएगा जबकि मौजूदा एयरपोर्ट मार्ग को बंद किया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा मार्ग की जगह रनवे के विस्तार की योजना बनाई जा रही है। जिसके तहत एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए थानो वन रेंज से करीब 46 हेक्टेयर की जमीन प्रस्तावित की जानी है। दरअसल इस भूमि की लंबाई 700 मी तथा 184 मी चौड़ाई है जिसके लिए वन विभाग युकाडा और एयरपोर्ट अधिकारियों की संयुक्त टीम सर्वे कर चुकी है और अब प्रस्तावित भूमि का सीमांकन और उसमें खड़े पेड़ों की गिनती की जाएगी तथा भूमि हस्तांतरण के बाद भूमि एयरपोर्ट को सौंप दी जाएगी जिस पर करीब 700 मी लंबाई में रनवे का विस्तार किया जाएगा। जो ऋषिकेश-भानियावाला मुख्य मार्ग से रानीपोखरी पुल के करीब से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले मार्ग की जद में आएगा। इस मार्ग पर रनवे के आखिर मे जाखन नदी की तरफ वन भूमि पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट आवाजाही करने के लिए इसी नए मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good news: पंतनगर एयरपोर्ट बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित की जाएगी एयरो सिटी….

dehradun airport runway वहीं ऋषिकेश और गढ़वाल की तरफ से वाया थानो होते हुए रायपुर जाने वाले लोगों को भी इस मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी । अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने के कारण देहरादून एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया जा रहा है जिसमें बड़े विमान भी आसानी से उतर सकेंगे वर्तमान में एयरपोर्ट पर 185 सीटर यात्री विमान आराम से उतर रहे हैं तथा सेना के लड़ाकू और C-17 ग्लोबमास्टर जैसे भीमकाय विमान भी आवाजाही कर चुके हैं। वर्तमान में रनवे की लंबाई 2140 मीटर है जिसमें 700 मीटर रनवे और मिलने पर रनवे की लंबाई लगभग 2800 मीटर हो जाएगी तथा इसमे अधिक बड़े विमान आसानी से उतर सकेंगे। फिलहाल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जंगल की तरफ का प्रस्ताव दिया गया है जमीन मिलने के बाद ही इसमें रनवे का विस्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- देहरादून एयरपोर्ट पर 13 जून से शुरू होंगे दो एयरोब्रिज यात्री पहुंचेंगे टर्मिनल से सीधे विमान तक…

एनटीआरओ को भी किया जा सकता है शिफ्ट:-

dehradun airport expansion: एयरपोर्ट रनवे से सटे हुए नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन को भी जमीन मिलने पर शिफ्ट किया जा सकता है जिस एयरपोर्ट का रनवे बढ़ाने के साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए काफी भूमि की जरूरत होगी यदि एयरपोर्ट के आसपास कहीं और भूमि मिलती है तो उस पर एनटीआरओ को स्थापित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दो एयरब्रिज को मिली डीजीसीए से स्वीकृति…

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top