हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के तत्वाधान में आयोजित हो रहा है..निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था जो सोशल मीडिया पर सिर्फ एक समूह ही नहीं वरन कुमाऊं क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा ऑनलाइन सहायता समूह बन चूका है। जहाँ संस्था द्वारा 3 अगस्त को समाज हित, आर्थिक चेतना एवं जन जागरण बिषय पर चर्चा हेतु संवाद धारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया , वही दिनांक 10 अगस्त 2019 को हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था , पतंजलि चिकित्सालय एवं मेगा स्टोर हल्द्वानी के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन पंचायतघर, डूंगरपुर, हल्दूचौड़ में किया जा रहा है। बताते चले की इस शिविर में पतंजलि (हरिद्वार) के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं विभिन्न रोगों से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। देवभूमि दर्शन से बातचीत में हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के संस्थापक दिनेश ल्वेशाली द्वारा बताया गया कि पंजीकरण 10 अगस्त सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ हो जायेंगे। उनकी पूरी टीम की ओर से विशेष आग्रह है की शिविर में पहुँच कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाए।
शिविर में इन रोगो से संबंधित मिलेगा निशुल्क परामर्श: गंभीर बिमारियों जैसे – शुगर, ब्लड प्रेशर, थाईराइड, ह्रदय, लीवर, किडनी से सम्बंधित बिमारियों, जोड़ों के रोग, स्त्री तथा पुरुषों से सम्बंधित सभी रोगों का निशुल्क परामर्श डॉक्टरों द्वारा दिया जाएगा।
निवेदक : हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह)