हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था द्वारा आयोजित संवाद धारा कार्यक्रम में शामिल होंगे नैनीताल के डीएम बंसल
हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था द्वारा जहाँ समय समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है , वही एक बार फिर हल्द्वानी में शनिवार 3 अगस्त को समाज हित, आर्थिक चेतना एवं जन जागरण बिषय पर चर्चा हेतु एक कार्यक्रम हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। सबसे खाश बात तो ये है की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल के डीएम सविन बंसल के साथ – साथ हेमंत द्विवेदी पूर्व राज्य मंत्री, डॉ. नेहा शर्मा मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, डॉ. विपिन चंद्रा सीनियर जर्नलिस्ट भानु पंत सी. एस. इंटरप्रेन्योर और एड्वोकेट आर. पी. सिंह शिक्षाविद शामिल होगें। बताते चले की 03-अगस्त-2019 को शाम 05:00 बजे से क्वीन पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड हल्द्वानी में हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) द्वारा एक बार फिर से संवाद धारा मुहीम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सभी विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा हेतु हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था की ओर से आप सभी आमंत्रित हैं।
निवेदक – हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था समस्त टीम
अधिक जानकारी हेतु संपर्क नंबर – 9719101865, 8884838000, 9917240228, 9456780007