पीएम मोदी के केदारनाथ आगमन पर हरदा ने कसा तंज बोले “भगवान शंकर तुम्हें माफ नहीं करेंगे”
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट से फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है। यह तंज प्रधानमंत्री की आगामी केदारनाथ यात्रा पर है। बता दें कि आगामी 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए आने वाले हैं। इस मौके पर वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करके पूजा-अर्चना भी करेंगे। उनके भ्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मोदी इससे पहले भी बीते दो वर्षो में 3 बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर यह तंज उस समय कसा है जबकि उनका केदारनाथ आने का प्लान पूरी तरह फाइनल हो चुका है। हरदा ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से कर पोस्ट कर तंज कसा है की प्रधानमंत्री प्रायश्चित करने के लिए केदारनाथ जायेंगे लेकिन भगवान शंकर उनको कभी माफ नहीं करेंगे।
हरदा बोले भगवान शंकर आपको कभी माफ नहीं करेंगे: हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है की आगामी 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रायश्चित करने केदारनाथ आएंगे। अपनी पोस्ट में हरदा ने इसका कारण बताया है कि चुनाव में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत महापुरुषों, पूर्व प्रधानमंत्रियों एवं शहीदों को गालियां देकर अपने भाषणों से जो द्वेष और असहिष्णुता का माहौल पैदा किया है, जिस प्रकार जनता जनार्दन से झूठे वायदे कर के उसका अपमान किया है, इसका प्रायश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री आगामी 18 मई को केदारनाथ जा रहे हैं। इतना ही नहीं हरदा ने यहां तक कहा है कि उन्होंने तो केदारनाथ को लेकर भी झूठ बोला है साथ ही आप तो भगवान केदार की जटाओं से निकली गंगा के भी अपराधी हैं , क्योंकि आज गंगा सबसे अधिक मैली है और इसके लिए भगवान शंकर आपको कभी माफ नहीं करेंगे।