Uttarakhand Heavy Rain news:मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के इन जिलो मे 5,6 जुलाई को किया आरेंज अलर्ट घोषित।
उत्तराखंड मे बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग देहरादून के द्वारा पांच और छह जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। जबकि सात और आठ जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। आठ जुलाई के बाद बारिश में मामूली कमी आ सकती है । इस बीच भारी बारिश से संभावित क्षेत्र एवं मार्गो के बाधित होने से लेकर संवेदनशील ग्रामों तथा क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से निपटने के लिए जनपद के समस्त अधिकारियो को अलर्ट कर दिया गया है।इसके साथ ही क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ कार्मिकों तथा आपदा से निपटने के संसाधनों को भी अलर्ट पर रख दिया गया है।एडीएम अशोक जोशी के अनुसार भारी बारिश के कारण पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित हो जाता है जिसे देखते हुए पेड़ों के तुरंत निस्तारण हेतु अधिकारी एंव कर्मचारी को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।(Uttarakhand Heavy Rain news)
यह भी पढ़िए:ध्यान दें, भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ सीमा के 21 मार्ग मलबा आने से बंद
वही बारिश के बाद बैराज, नदियों ,नालों में तेज जलप्रवाह के कारण संवेदनशील जगहो पर टीम तैनात की जाएगी।लोक निर्माण विभाग को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि भूस्खलन से संवेदनशील मार्गाे पर बुल्डोजर मशीनों के साथ कार्मियो की तैनाती 24 घंटे सुनिश्चित की जानी चाहिए। पर्वतीय क्षेत्रो मे बारिश के होने से संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण सड़कों एंव राजमार्गों का बाधित होना ,पहाड़ी क्षेत्रों में नदी- नालों का प्रवाह तेज होना, मैदानी क्षेत्रो में जल भराव की समस्या हो सकती है। बारिश के आसार को देखते हुए छोटी नदियों तथा नालों के किनारे बसी बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दे दिया गया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: जारी है बारिश का दौर, इन जिलों में यलो अलर्ट, चार दिन जमकर बरसेंगे मेघ