Rain In Uttarakhand: दोमंजिला मकान के जमींदोज हो जाने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि महिला का पति गम्भीर रूप से घायल हो गया
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखण्ड में मानसून (Rain In Uttarakhand) अपना कहर ढा रहा है। बीते सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ में न सिर्फ नदी-नाले उफान पर है बल्कि जनजीवन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक दोमंजिला मकान के जमींदोज हो जाने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि महिला का पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। वो तो गनीमत रही कि महिला का बेटा हादसे के वक्त कहीं गया था जिस कारण उसकी जान बच गई। बताया गया है कि हादसे में मृतक दोनों लड़कियां सातवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। दर्दनाक हादसे की खबर से गांव में मातम छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट नगर पंचायत के बिंता क्षेत्र में स्थित अल्मियागांव के मैनरा तोक निवासी रमेश राम का दो मंजिला मकान मंगलवार देर रात को भारी बारिश से गिरकर जमींदोज हो गया। मकान के जमींदोज हो जाने से उसके भीतर सो रहे रमेश राम गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि रमेश की पत्नी चंद्रा देवी, एवं उनकी दोनों बेटियां कमला व पिंकी की मलबे में दब जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक पिंकी सातवीं कक्षा की छात्रा थी। जबकि उसकी बड़ी बहन कमला बारहवीं में पढ़ती थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड की रमा बिष्ट ने उगाया हर्बल जंगल, जड़ी बूटियों से हो रही आमदनी और दे रही रोजगार