Uttarakhand Jhanki On Republic Day: देवभूमि उत्तराखंड की बेहद खूबसूरत झांकी दिखेगी गणतंत्र दिवस पर
समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड में एक बार फिर अन्य राज्यों के साथ ही देवभूमि उत्तराखण्ड की झांकी भी नजर आएंगी। बता दें कि राज्य गठन के बाद यह 13वां अवसर होगा जब देवभूमि की झांकी परेड के दौरान राजपथ से देश-दुनिया का मन मोह लेगी। बताया गया है कि राजपथ पर प्रदर्शित होने वाली उत्तराखण्ड की इस बार की झांकी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब, टिहरी बांध, डोबरा चांठी पुल और बद्रीनाथ धाम की भव्यता और दिव्यता को दर्शाया जाएगा। झांकी के माध्यम से लोग सबसे पहले गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब, फिर टिहरी बांध एवं डोबरा चांठी पुल और अंत में भगवान बद्रीविशाल के दर्शन एवं दीदार कर सकेंगे।(Uttarakhand Jhanki On Republic Day)
यह भी पढ़ें– बधाई दें: उत्तराखण्ड की बेटी करेगी गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग, सुपर 25 प्रतिभागियों में हुई शामिल
बता दें कि इस संबंध में नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान के अनुसार अब तक 12 बार उत्तराखण्ड की झांकी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बन चुकी है। उन्होंने बताया कि पहली बार उत्तराखंड की झांकी को 2003 में परेड में शामिल किया गया था। उस समय झांकी की थीम लोकपर्व फुलदेई पर आधारित थी। इसके बाद वर्ष 2005 में नंदाराजजात यात्रा, वर्ष 2006 में ‘फूलों की घाटी’, वर्ष 2007 में ‘कार्बेट नेशनल पार्क’, वर्ष 2009 में ‘साहसिक पर्यटन’, वर्ष 2010 में ‘कुंभ मेला’, वर्ष 2018 में ग्रामीण पर्यटन, तथा वर्ष 2014 में ‘जड़ी-बूटी’ पर आधारित झांकियों ने गणतंत्र दिवस परेड पर सब का मन मोह लिया था। इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 में जहां गांधी जी की कौसानी यात्रा से जुड़े अनाशक्ति आश्रम की झांकी को परेड में दिखाया गया था वहीं इससे पूर्व वर्ष 2015 में केदारनाथ एवं वर्ष 2016 में विश्व धरोहर रम्माण की झांकी और भी राजपथ पर नजर आ चुकी है जबकि वर्ष 2021 में प्रदर्शित की गई झांकी की थीम ‘केदारखण्ड’ पर आधारित थी। जिसमें केदारनाथ धाम के साथ ही कस्तूरी मृग और मोनाल को दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की तनुजा खाती होंगी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, देवभूमि का बढ़ेगा मान