Shivam Chandel Lieutenant Army: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं शिवम, दादा लड़ चुके हैं चीन और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई….
देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देवभूमि हिमाचल प्रदेश के युवा भी अपनी सफलता से अपने राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं आज हम आपको हिमाचल के एक ऐसे ही बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं सोलन जिले के दाड़लाघाट गांव के बरायली के निवासी शिवम चंदेल की।जिसका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। बेटे की इस सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Shivam Chandel Lieutenant Army)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बग्वाली पोखर के अखिलेश नगरकोटी भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान…
बता दे कि शिवम चंदेल के पिता श्याम सिंह चंदेल भी सेना मे कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। 23 वर्षीय शिवम चंदेल ने पुणे विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई पूर्ण की।जिसके बाद उनका चयन भारतीय सेना मे हो गया।ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिवम भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। सबसे खास बात यह है कि शिवम चंदेल सशस्त्र सेना में चंदेल परिवार की तीसरी पीढ़ी के अधिकारी बने हैं। बताते चले कि शिवम के दादा स्व. बाबू राम चंदेल ने सेना मे अपनी सेवा के दौरान चीन के साथ 1962 का एवं पाकिस्तान के साथ 1965 का युद्ध लड़ा था। इसके साथ ही उनके पिता कर्नल एसएस चंदेल को भी कारगिल ऑपरेशन के दौरान प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। वही लेफ्टिनेंट शिवम के चाचा सूबेदार लेख राम चंदेल भी वर्तमान में दक्षिण सुडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात हैं।
(Shivam Chandel Lieutenant Army)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मटकोटा गांव के शिवम बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान….