रोडवेज अनुबंधित होटल पिछले कई सालों से यात्रियों को लगा रहा चूना, हर चीज MRP से ज्यादा
उत्तराखण्ड परिवहन निगम की जितनी भी गाड़ियां दिल्ली जाती है, वो भोजन और नास्ते इत्यादि के लिए कही न कही ढाबो पर जरूर रूकती है। जहाँ पर खाने के नाम पर यात्रियों को लुटा जाता है, इतना ही नहीं जवाब सवाल करने पर होटल मालिक और उनके कर्मचारी गुंडागर्दी में तक उतर जाते है। इसके सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर बहुत बार लोग सरकार से उचित कारवाही की मांग भी कर चुके है। एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अंर्तगत गजरौला का , जहाँ उत्तराखण्ड परिवहन निगम की गाड़ी यात्री प्लाजा पर रुकी और एक युवक को एमआरपी से ऊपर रेट पर सामान दिया गया।
देवभूमि दर्शन को सूचित करते हुए मनोज शर्मा ने बताया की वो आज उत्तराखंड परिवहन की बस में दिल्ली से हल्द्वानी जा रहे थे , बस गजरोला में स्थित उत्तराखंड सरकार द्वारा अनुबंधित ढाबे पर रोकी गयी वहां पर हर सामान पर प्रिंट रेट 5 रुपये एक्सट्रा लिए जाते है इसका कारण पूछने पर वो गलत तरीके से व्यवहार करने लगा और बोलते है कि हमको भी तो दुकान का किराया देना होता हैं। मनोज बताते है की उन्होंने एक कोल्ड्रिंग( 35 रूपये ), एक चिप्स (15रूप्ये ) में लिया। जब मनोज ने 50 रूपये दिए तो इस पर दुकान वाला 10 रूपये और मांगने लगा। मनोज ने ज्यादा बहस ना करते हुए 10 रूपये अतिरिक्त दिए। फिर वो बस में बैठ गए मनोज कहते है की मेरा उद्देश्य ये हैं कि क्या ये सच में उचित हैं या फिर यात्रियों के साथ मनमानी हैं ,उन्होंने कहा की उत्तराखंड सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए।