Martyr Indian Army soldier: शहादत की खबर से परिवार में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…
उत्तराखण्ड में भारत चीन सीमा पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान की शहादत की खबर सामने आ रही है। शहीद जवान की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि शहीद कुलदीप सिंह सेना की 21 सिख बटालियन में कार्यरत थे तथा वर्तमान में उनकी तैनाती भारत चीन सीमा पर स्थित रूपा गांव (उत्तराखण्ड) की पहाड़ियों पर थी। जवान की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक शहीद जवान अपने पीछे पत्नी और डेढ़ साल के मासूम बेटे सहित पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। शहीद जवान की उम्र अभी महज 28 वर्ष बताई गई है।
(Martyr Indian Army soldier)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड का लाल कश्मीर बॉर्डर पर हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा क्षेत्र के लहुके गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र स्व• गुरचरण सिंह भारतीय सेना की 21 सिख बटालियन में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती चीन सीमा पर स्थित उत्तराखंड के रूपा गांव की पहाड़ियों पर थी। जहां बीते रोज ड्यूटी के दौरान वे शहीद हो गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक उनकी शहादत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आक्सीजन कम होने से उन्हें हृदयाघात हुआ होगा। बता दें कि शहीद कुलदीप का तीन साल पहले ही विवाह हुआ था। इस दुखद खबर से शहीद के डेढ़ साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। जवान की शहादत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(Martyr Indian Army soldier)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: CISF जवान दीपक का आकस्मिक निधन, ढाई साल के मासूम के सिर से उठा पिता का साया