जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के चार जवान, शहीदों में सेना के दो अधिकारी भी शामिल
देश के लिए जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है जहां आतंकियों के साथ बीते शनिवार को हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। बताया गया है कि आतंकियों ने स्थानीय नागरिकों को बंधक बना लिया था। सेना के ये दोनों अधिकारी नागरिकों को बचाने के लिए चलाए गए अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। देश के इन वीर जवानों ने शहीद होने से पहले दो आतंकियों को मार गिराया था। शहीद जवानों में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश शामिल हैं। बता दें कर्नल आशुतोष शर्मा एक बहुत ही बहादुर अफसर थे। उनको कई आपरेशन में बहादुर पूर्ण नेतृत्व के लिए दो बार वीरता पदक मिल भी चुका था। उनकी गिनती कश्मीर के जांबाजी दिखाने वाले श्रेष्ठ कमांडिंग ऑफिसर्स में होती थी।
यह भी पढ़ें– पिथौरागढ़: 5 साल के बेटे को छोड़ गए पीछे, अंतिम शब्द “मां फायरिंग शुरू हो गई है बाद में फोन करुंगा”
पांचों जवानों का टूट गया था सेना से सम्पर्क, घात लगाकर मकान में छिपे आतंकियों ने की गोलाबारी:-
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के छंजमुला गांव में उस समय शुरू हुई जब आतंकियों के एक दल ने सेना द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन से बचने के लिए स्थानीय नागरिकों को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों में लश्कर का नामी डिवीजनल कमांडर हैदर भी शामिल था। आतंकियों को खोजते हुए सेना के जवान शाम को लापता हो गए थे और उनका सैन्य अभियान चला रही अपनी टीम से सम्पर्क भी टूट गया था। तभी आतंकियों ने इन पांचों जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जवानों के द्वारा आतंकियों की ओर से की जा रही मुठभेड़ का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। परंतु इस मुठभेड़ में उन्हें अपना बलिदान देना पड़ा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि यह खबर बहुत दुखद खबर है। उन्होंने आतंकवादियों के साथ लड़ाई में अद्वितीय साहस दिखाया, हम उनकी बहादुरी और वीरता को कभी नहीं भूलेंगे।