जम्मू-कश्मीर में फिर ग्रेनेड हमला, धमाके में उत्तराखण्ड के युवक की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत को अभी एक महीना भी नहीं गुजरा था कि जम्मू-कश्मीर में आज एक और ग्रेनेड हमला हो गया जिसने देशवासियों के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया। इस बार हमले का शिकार जम्मू-कश्मीर का सबसे व्यस्त जम्मू बस स्टैंड हुआ। इस बम धमाके में देवभूमि के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 33 अन्य के घायल होने की खबर है। जिनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी में भर्ती कराया गया है। मृतक राज्य के हरिद्वार जिले का रहने वाला था। मौके पर पहुंचे पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। घटना स्थल की जांच की जा रही है। जांच में पुलिस को अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया है कि बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर जम्मू-कश्मीर के जम्मू बस स्टैंड पर करीब साढ़े ग्यारह बजे एक बम धमाका हुआ। धमाके से बसों में व्यापक नुकसान पहुंचा और उसके कांच टूट गए। जिस बस के पास यह धमाका हुआ उसमें छह से सात लोग सवार थे। बम धमाके में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक युवक की पहचान राज्य के हरिद्वार जिले के कल्यानपुर निवासी मो. शारिक(17) के रूप में की गई है। इस बम धमाके में 33 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से कई व्यक्तियों की हालत गंभीर है। बता दें कि इससे पहले भी बस स्टैंड पर कल देर रात एक धमाका हुआ था, हालांकि रात का संमय होने के कारण उसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।