Connect with us
alt="jammu kashmir tempo accident "

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा खाई में गिरा छात्रों से भरा वाहन ,11 की मौत

alt="jammu kashmir tempo accident "

पहाड़ी रूट पर हमेशा सड़क दुर्घटनाओं का डर बना रहता है और आज एक बार फिर ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर देश के एक पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर से आ रही है एएन‌आई से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में छात्रों से भरे एक ट्रेम्पो ट्रेवलर के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 11 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में सात अन्य छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत अभी भी नाजुक बताई गई है। मृतकों में नौ छात्राएं भी शामिल है। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से राहत एवं बचाव अभियान चलाकर सभी घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि हादसा सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मारे गए छात्र-छात्राओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।




समाचार एजेंसी एएन‌आई से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट स्थित एक निजी कंप्यूटर संस्थान के 18 विद्यार्थी आज पिकनिक मनाने जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर पीर की गली के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुंछ के गाल के पास गहरी खाई में समां गया जिससे वाहन में सवार नौ छात्राओं सहित 11 विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार 7 अन्य छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को शोपियां के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए सभी को श्रीनगर के स्किम्स अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में दो छात्रों की हालत नाज़ुक बताई गई है।




More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!