Connect with us
Journey from Lucknow to Uttarakhand will be easy soon Gomti Expressway will be made

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: लखनऊ से हल्द्वानी का सफर होगा आसान गोमती एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू

Gomti Expressway Uttarakhand: लखनऊ और हल्द्वानी के बीच की दूरियां सिमटकर हो जाएंगी कम, गोमती एक्सप्रेस हुए का कार्य हुआ शुरू

यूपी से उत्तराखंड का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छीा  खबर सामने आ रही है । जी हां अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हल्द्वानी का  सफर आसान होने वाला है। बता दें कि लखनऊ से उत्तराखंड तक गोमती एक्सप्रेस-वे को बनाने की कवायद पूरी कर ली गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा एक्सप्रेस-वे को सिटी डेवलपमेंट प्लान में जोड़ा गया है। जिसके अंतर्गत सड़क मार्ग से उत्तराखंड पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। बताते चले कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण लखनऊ से गोमती नदी के किनारे से किया जाएगा। वही लखनऊ से उत्तराखंड के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे को गोमती नदी के नाम पर गोमती एक्सप्रेस-वे रखा जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा मंजूरी भी मिल चुकी है। सरकार द्वारा पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के कार्य को शुरू करा दिया गया है।Gomti Expressway Uttarakhand)
यह भी पढिए:उत्तराखंड: पंतनगर में बनेगा इंटरनेशनल हवाई अड्डा, अब पंतनगर से भर सकेंगे सीधे विदेश की उड़ान

वहीं इसके साथ ही गंगा एक्स्प्रेस-वे का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जिसे भी आने वाले समय में उत्तराखंड से जोड़ दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा 300 किलोमीटर लंबे गोमती एक्सप्रेस-वे बनाने की मंजूरी दे दी गई है। वही एलडीए द्वारा इस एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव का डिज़ाइन भी कर तैयार कर लिया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण गोमती नदी के किनारे से किया जाना है। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए उत्तराखंड तक जाएगा।जिससे कम समय मे लखनऊ से उत्तराखंड की दूरी तय की जा सकेगी। वही अब लोगों को लखनऊ से हल्द्वानी तक सफर करने के लिए आसानी होगी। लखनऊ से हल्द्वानी- नैनीताल तक कनेक्टिविटी सीधे होगी। यह एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लगभग 15040 करोड़ रुपये की लागत से बनने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कहना है कि एक्सप्रेस-वे के साथ कनेक्टिवेटी को बढ़ाने की योजनाओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!