उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल ने जीता मुकेश अम्बानी और उनके मेहमानो का दिल
फोटो-जुबिन सोशल मीडिया
देहरादून: उत्तराखंड के कलाकार दिन प्रतिदिन किसी ने किसी खाश सुर्खियों में रहते ही है। देश के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और श्लोका की मंगनी में उत्तराखंड की आवाज ने सभी को मदहोश कर दिया। मंगनी पार्टी में बॉलीवुड के मशहूर गायक और उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। जुबिन को अंबानी परिवार ने उनकी गायकी के लिए विशेष आमंत्रण दिया था।
उन्होंने बांवरा मन, गजब का है दिल, हम्मा हम्मा, गुलाबी आंखें व काबिल फिल्म के सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति से मेहमानों का दिल जीता।
जुबिन ने अपनी आवाज से मेहमानों का दिल जित लिया
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी गायकी का जादू बिखेर चुके है, और लोगो के दिलो में एक अलग ही पहचान बना चुके है ,जौनसारी मूल के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के लिए ये पल हमेशा यादगार रहेगा और उनके लिए एक विशेष उपलब्धि भी है।
जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल के अनुसार उनके बेटे की प्रस्तुति अंबानी परिवार को शुभकामनाओं व बधाई के रूप में थी। उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनन्त ने अपने भाई आकाश व भाभी श्लोका के लिये जुबिन की इस सरप्राईज परफॉर्मेंस का आयोजन किया था।
इस बड़ी उपलब्धि के बाद जुबिन के लिए भविष्य में और अच्छे मौके बन चुके है ,साथ ही उत्तराखंड के नाम की भी एक विशेष छवि लोगो के बिच में सामने आ रही है। उत्तराखंड से काफी सिंगर जो गायिकी में अपनी एक विशेष पहचान रखते है, बहुत बार खुद को उत्तराखंड से जोड़ते देखे गए जिनमे से नेहा कक्कड़ और सोनू निगम मुख्य है।
2 Comments