Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news:Shooting of Hindi movie "Apna Akash" completed in the beautiful mountain valleys

उत्तराखण्ड

मनोरंजन

उत्तराखंड: पहाड़ की खूबसूरत वादियों में हुई हिंदी फीचर फिल्म “अपना आकाश” की शूटिंग पूरी

Apna akash movie uttarakhand: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में बनने वाली पहली हिंदी फीचर फिल्म अपना आकाश कर रही है सरकार की विलेज टूरिज्मो योजना को प्रमोट

वैसे तो उत्तराखंड में कुंमाऊनी और गढ़वाली में कई फिल्में बड़े अच्छे स्तर पर बनी है अभी इसी बीच फिर एक फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है जो कि सरकार की विलेज टूरिज्म योजना को प्रमोट करती है।यह फिल्म उत्तराखण्ड में बनने वाली पहली हिंदी फीचर फिल्म है।बता दे कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड मे ही हुई है।अपना आकाश उत्तराखण्ड के प्रेरक कथानक पर बनाई गई फिल्म है।फिल्म की शूटिंग अल्मोड़ा के पाटिया गांव, डीनापानी व कसारदेवी के आसपास तथा रुद्रपुर के पास हुई है।अल्मोड़ा के पाटिया गांव के होमस्टे में शूटिंग के लिए लगभग ४० लोगों की यूनिट रुकी है। इस फिल्म का उद्देश्य सरकार की विलेज टूरिज्म योजना को भी प्रमोट करने की तरफ एक कदम बढाकर एक नई पहल करना है।फिल्म की मुख्य भूमिका में हिंदी फिल्मों के जाने माने कलाकार कुणाल पन्त, हेमन्त पाण्डे तथा रोहित अग्रवाल हैं। वही अन्य भूमिकाओं में उत्तराखण्ड के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड के इन प्रमुख कलाकार मे अंकिता परिहार, चन्द्रा बिष्ट, पदमेन्द्र रावत व राजेश नौगाईं शामिल है।(Apna akash movie uttarakhand )

यह भी पढिए:उत्तराखंड: हल्द्वानी गौलापार में जमीन खरीदने वाले सावधान DM वंदना ने दिए बड़े जांच के आदेश

सहायक भूमिका में हल्द्वानी के मनमोहन जोशी, रुद्रपुर से डा. ललित मोहन उप्रेती, सुनील पन्त, अपर्णा सिंह , मदन मोहन बिष्ट, हेम पन्त, अनुग्रह अग्निहोत्री, प्रियांशी, सुखविंदर चावला, शिवम् , विनय पाल, भोला आदि ने भी अभिनय किया है। इनके अलावा अल्मोड़ा से भी अन्य सहायक कलाकारो दीक्षा बोरा, दीपक बिष्ट, समृद्धि शाह, प्रदीप कुमार, दीपू कांडपाल, ललित तिवारी, संदीप नयाल, साक्षी पांडे आदि ने भी अलग अलग भूमिकाओ में काम किया है । वही फिल्म के निर्माता डा. उदय पन्त का कहना है कि उनकी निर्देशन टीम में उनके अलावा मनीष मेहता, कुणाल पन्त, और गगन सेठी भी हैं। सहायक निर्देशन में रीना शाही व नंदिता तथा सिनेमेटोग्राफर शकील रेहान खान एंव राजन सिंह हैं। वही पूरी यूनिट को लेकर किसी गांव के अंदर शूट करना अपने आप में एक चैलेंज था लेकिन पहाड़ के लिए कुछ करने की कोशिश और प्रेरणा ने उन्हे पीछे नहीं हटने दिया ।उनके अनुसार यह फिल्म स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने के साथ ही उत्तराखण्ड को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने एंव विलेज टूरिस्म को प्रमोट करने की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभाएगी। इस स्तर की फिल्म के बनने से उत्तराखण्ड को फिल्म-जगत में बड़ी सफलता मिलने के आसार है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top