Kavita Chawla KBC: 12वीं पास हैं केबीसी के चौदहवें सीजन की पहली करोड़पति कविता चावला, 21 साल के लंबे इंतजार के बाद हासिल किया मुकाम…
बीते कुछ समय पहले तक केवल घर गृहस्थी संभालने में जुटी रहने वाली देश की महिलाएं भी अब देश तथा विदेश दोनों ही जगह उच्च पदों पर तैनात होकर देश को गौरवान्वित कर रही है। आज हम आपको देश की एक और ऐसी महिला से रूबरू कराने जा रहे हैं जो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 सीजन की पहली करोड़पति बनी है। जी हां… हम बात कर रहे है, मुंबई के कोल्हापुर की रहने वालीं 45 वर्षीय कविता चावला की। जो KBC-14 की पहली करोड़पति बन गई है। इस अवसर पर कविता का कहना है कि इस मुकाम पर पहुंचना उनका सबसे बड़ा सपना था जिसे पूरा करने में उन्हें 21 साल 10 महीने का समय लगा। कविता को यह मुकाम हासिल करने में भले ही काफी समय लग गया हो परंतु इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर उन्होंने साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है।
(Kavita Chawla KBC)
यह भी पढ़ें- नैनीताल की शक्ति प्रभाकर ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 3.20 लाख रुपए
सोनी टीवी द्वारा हाल में जारी किए प्रोमो के मुताबिक कविता चावला , कौन बनेगा करोड़पति के चौदहवें सीजन की पहली करोड़पति बनने जा रही है। बता दें कि कविता चावला आगामी 19 और 20 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति 14 सीजन में हॉटसीट पर नजर आएंगी। उधर दूसरी ओर अपने बारे में बताते हुए कविता का कहती है कि वह आगे पढना चाहती थी लेकिन दसवीं कक्षा के बाद उनके पिता ने उन्हे आगे पढ़ाने से इनकार कर दिया। हालांकि अध्यापक की जिद पर वह शादी से पहले 12वीं की परीक्षा पास कर पाई।
(Kavita Chawla KBC)
यह भी पढ़ें- कौन बनेगा करोड़पति में उत्तराखंड पांडे गांव की रूचिका ने जीते साढ़े बारह लाख रूपए
शो तक पहुंचने की तैयारी के बारे मे कविता चावला कहती है कि जबसे केबीसी आना शुरू हुआ तब से शो में जाना उनका सपना बन गया था। वह अपने बेटे विवेक को घर पर पढ़ाती थी कविता ने उसे केजी से आठवीं कक्षा तक घर पर ही पढ़ाया है। बेटे को पढाने के साथ ही वह शो की तैयारी भी करती थी। कविता अपने घर के कामों को पूरा करने के बाद करंट अफेयर पढ़ती थी जिससे उनका सामान्य ज्ञान बेहतर हो सके। इसके साथ ही कविता का कहना है कि हॉटसीट तक पहुंचना आसान नहीं था जब भी वह रजिस्ट्रेशन करती थी तो उन्हें काॅल नहीं आती थी, फिर जब उन्हें काॅल आती तो प्रोसीजर के लिए नहीं बुलाया जाता था। कविता को हॉटसीट तक पहुंचने में काफी समय लगा। करोडपति बनने के बाद कविता कहती है कि जो धनराशि वह शो में जीती हैं उसे वह अपने बेटे के भविष्य के लिए निवेश करेंगी इसके साथ ही वह पूरे भारत की यात्रा करना चाहती है।
(Kavita Chawla KBC)