Khatima News Hindi : बनबसा के सहायक विशेष सूचना अधिकारी एसआई के बेटे तनिष्क पाल की सड़क हादसे में गई जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम…
Khatima News Hindi Accident Tanakpur highway :उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के चकरपुर से एक बेहद ह्रदय विदारक खबर सामने आ रही जहां पर बाइक सवार एक युवक की जानवर की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को भी गंभीर चोटे आई है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है । बताते चलें इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से सुनने को आ रही हैं अभी तीन दिन पूर्व ही हल्द्वानी में भी एक 28 वर्षीय युवक अंकित किरौला की भी आवारा पशु से वाहन टकराने के चलते मौत हुई थी। प्रशासन को इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द से जल्द उचित समाधान निकालना चाहिए।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के बनबसा के पचखरिया के निवासी 19 वर्षीय तनिष्क पाल पुत्र मुकेश पाल बीते बुधवार को अपने दोस्त अभिषेक के साथ उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से वापिस अपने घर बनबसा से लिए बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे । तभी शाम के समय जैसे ही तनिष्क की बाइक टनकपुर हाईवे पर चकरपुर इलाके में पहुंची तो अचानक से उनकी बाइक के सामने एक आवारा पशु आ गया जिससे उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत दोनों युवकों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने तनिष्क पाल को मृत घोषित कर दिया जबकि तनिष्क के दोस्त अभिषेक का इलाज चल रहा है।
तनिष्क पाल सहायक अभिसूचना अधिकारी के थे बेटे
बता दे हादसे का शिकार हुए तनिष्क पाल खटीमा में सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के पद पर तैनात मुकेश पाल के इकलौते पुत्र थे जो पुणे से BBA की पढ़ाई कर रहे थे और कुछ दिन पहले ही तनिष्क छुट्टियों पर अपने घर आए थे जिन्होंने रक्षाबंधन के बाद वापस पुणे लौटना था। तनिष्क की मौत के बाद से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वही तनिष्क की माता अनीता पाल और बहन पल्लवी गहरे सदमे में है।