(KMOU Bus) :पहाड़ की सड़कों पर फिर दौड़ेगी केएमओयू की बसें, 8 जुलाई से फिर शुरू होगा संचालन..
कुमाऊं मंडल में मनमाने दामों में सफर करने को मजबूर यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी 8 जुलाई से पहाड़ की लाइफलाइन केएमओयू की बसें एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी। जी हां.. 8 जुलाई से कुमाऊं मंडल ओनर्स यूनियन (केएमओयू) की बसों का संचालन विभिन्न पर्वतीय रूटों पर शुरू होने जा रहा है। यह जानकारी केएमओयू के अध्यक्ष सुरेश डसीला ने बीते सोमवार को पत्रकारों को दी। केएमओयू की बसों का संचालन होने से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि निजी वाहन चालकों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने किराए पर भी अंकुश लगेगा। हालांकि केएमओयू (KMOU Bus) की बसों से सफर करने के लिए भी यात्रियों को पहले की अपेक्षा दुगुना किराया देना पड़ेगा और बसों में यात्रियों की संख्या भी सीमित (कुल क्षमता का पचास फीसदी) रखी जाएगी। बता दें कि पिछले तीन महीनों से लाकडाउन के कारण केएमओयू की बसों का संचालन पूरी तरह बंद था। केएमओयू के अब तक के इतिहास में शायद ही ऐसा पहले कभी हुआ हो कि कुमाऊं की लाइफलाइन एक साथ तीन महिनों तक ठप रही हों।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने दिया आम जनता को तोहफा, अब किसी भी दुकान से ले सकेंगे सस्ता राशन
शुरुआत में केवल 25 बसों को किया जाएगा संचालन, बस में बैठने से पहले सभी यात्रियों की होगी थर्मल स्केनिंग:-
आठ जुलाई से कुमाऊं के विभिन्न रूटों पर केएमओयू की बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है। पहाड़ की लाइफलाइन के शुरू होने से निश्चित ही यात्रियों को राहत मिलेगी। केएमओयू (Kemu bus) के अध्यक्ष सुरेश डसीला का कहना है कि शुरुआत में केवल 25 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। ये बसें हल्द्वानी से पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, शहरफाटक, बेरीनाग, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर वाया गरुड़, बागेश्वर वाया ताकुला, भीमताल, भवाली आदि रूटों पर संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। बसों में बैठने से पहले न सिर्फ सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्केनिंग की जाएगी बल्कि बिना मास्क पहने यात्रियों को भी बस में नहीं बैठाया जाएगा।
यहां देखें हल्द्वानी से विभिन्न पर्वतीय रूटों पर किराए की लिस्ट:-