कोटद्वार – आक्रोशित अभिभावक स्कूल ड्रेस विक्रेता की दुकान में घुसे और मच गया हंगामा
अभिभावक से अभद्रता का विडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल:-
गौरतलब है कि राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार (kotdwar) में एक स्कूल ड्रेस विक्रेता ने ड्रेस खरीदने गए अभिभावक से अभद्रता की थी। देखते ही देखते दुकानदार द्वारा अभिभावक के साथ की गई बदसलूकी का विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो गया था जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि किस प्रकार दुकानदार ने अभिभावक के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें दुकान से बाहर निकाला था। वीडियो देखने के बाद क्षेत्र के सभी अभिभावकों में दुकानदार के विरुद्ध आक्रोश फैल गया था। जिसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने आज सुबह पहले जनप्रतिनिधियों के साथ कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों ने कोटद्वार तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया और उसके बाद वो उस दुकान में पहुचे जहां यह घटना हुई थी। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल ड्रेस विक्रेता हमेशा मनमाना दाम वसूलता है और विरोध करने पर वह इससे पहले भी कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है। अभिभावकों ने पुलिस के साथ ही शिक्षा विभाग एवं स्कूल प्रबंधन से भी आरोपी दुकानदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।