मिनी उनियाल और अबू रावत की बेहतरीन अदाकारी के साथ खूबसूरत पहाड़ी गीत जो वाकई दिल छू जाए
Published on
उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ो में जहां आज भी रोज महिलाएं जंगल में घास(चारा) लेने जाती है तो वहीं अपने गाय-बकरियों को लेकर उन्हें जंगल में घास चुगाने ले जाना पुरूषों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है। घास लेने जंगल जाने वाली इन महिलाओं को जहां पहाड़ में ‘घस्यारी‘ के नाम से जाना जाता है तो अपने पालतू जानवरों को घास चुगाने ले जाने वाले पुरुषों को ‘ग्वाला’ के नाम से पुकारा जाता है। जंगल में घस्यारी और ग्वाले की बातचीत पर आधारित है दीदी भुली प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हुआ पहाड़ी गीत (Pahadi song) “घस्यारी” (Ghasyari) । इस गीत को अपनी मधुर आवाज से नवाजा है लोकगायक पंकज रावत और लोकगायिका मेघना चंद्र की सुंदर जोड़ी ने। गीत बेहद आकर्षक बना है, उत्तराखंड की लोकप्रिय अभिनेत्री मिनी उनियाल के बेहतरीन अभिनय से, जिसकी वजह से इस गीत ने वाकई वाहवाही लूट ली है।
बता दें कि अगस्त के महीने में रिलीज हुए इस गीत का आडियो वर्जन जहां आम जनमानस द्वारा खासा पसंद किया गया वहीं अब इसका वीडियो वर्जन भी धमाल मचा रहा हैं। बीते शनिवार 30 नवंबर को रिलीज हुए इस लोकगीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गीत को तीन दिन के अंदर ही अभी तक 80 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। बताते चलें कि इस गीत के नाट्य रूपांतरण में अबु रावत और मिनी उनियाल की शानदार जोड़ी ने सुंदर अभिनय कर चार चांद लगा दिए हैं। सैंडी गुसैन और सोहन चौहान की खूबसूरत वीडियो कोरियोग्राफी गीत को एक विशेष बैकग्राउंड प्रदान किआ जो वाकई बेहद आकर्षक रहा , इसके साथ ही गीत के प्रोड्यूसर उमा बिष्ट हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि इस गीत के आडियो वर्जन को 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। जो कि आज से तीन महीने पहले 24 अगस्त को इसी चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ था।
Rishikesh uk14 vlogs bike accident : सड़क हादसे मे यूट्यूबर यश प्रजापति की मौत के बाद...
dehradun accident inside story: धनतेरस पर खरीदी थी अतुल अग्रवाल ने इनोवा कार, नई कार की...
Uttarakhand pm internship scheme 2024: उत्तराखंड में 1796 युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका, सिलेक्शन...
Dehradun car accident news : देहरादून दर्दनाक हादसे का शिकार हुए पांच दोस्तों की एक साथ...
Ranikhet almora news today: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटके मिले दोनों, घटना के वक्त घर...
Pauri Roadways Bus accident: ढलान में एकाएक हो गए रोडवेज बस के ब्रेक फेल, चालक की...