Leopard attack in Nainital : आदमखोर तेंदुए ने घर से महज 50 मीटर दूरी पर गौशाले में बधी 70 बकरियों को बनाया अपना निवाला, ग्रामीणों में दहशत..
उत्तराखण्ड सरकार वापस लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर रही है, उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पशु पालन, मुर्गी पालन, कृषि आदि के लिए लोन दिया जा रहा है परन्तु राज्य में ग्रामीण न सिर्फ जंगली जानवरों से खेती और पालतू पशुओं गाय, बकरी आदि की जान बचाने को जूझ रहे हैं बल्कि अब तो जंगली जानवर खुद ग्रामीणों के सुरक्षित जीवन के लिए भी खतरा बन गए है। जिस कारण उन्हें दिन में अपने घरों में कैद होना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण जानवरों का शाम होते ही जंगलों से आबादी वाले क्षेत्रों में घुस जाना है। जंगली जानवरों के आतंक की एक ऐसी ही घटना आज फिर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर तेंदुए (Leopard attack in Nainital) ने गौशाला में बंधी 70 से अधिक बकरियों को मार डाला। इस घटना से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है। उन्होंने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गाय को बचाने के लिए खुद ही भिड़ गई महिला खुखांर तेंदुए से…
बीते रविवार को तेंदुए ने इसी क्षेत्र के मदनबेल गांव में 14 वर्षीय किशोरी को बनाया था अपना निवाला:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लाक के कालाढूंगी रोड में मंगोली के पास स्थित जलालगांव निवासी बच्ची सिंह की बकरी पालन कर अपनी आजीविका का निर्वाह करता है। बताया गया है कि बच्ची सिंह की गौशाला में बंधी 70 बकरियों को तेंदुए (Leopard attack in Nainital) ने बीती रात मार डाला। सबसे खास बात तो यह है कि बच्ची सिंह की गौशाला उनके घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव के ग्राम प्रधान गिरधर सिंह का कहना है कि गांव में कई परिवार पशुपालन करके अपना जीवन यापन करते हैं परन्तु तेंदुए द्वारा अब तक क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीणों के पालतू पशुओं गाय, बकरी आदि को नुकसान पहुंचाया गया है। जिससे ग्रामीणों को लाखों रूपए का नुक़सान झेलना पड़ रहा है। बता दें कि बीते रविवार को क्षेत्र के ही मदनबेल गांव निवासी दान सिंह की चौदह वर्षीय बेटी ममता को भी एक तेंदुए ने मार दिया था।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड :घर के आगे कपड़े धोती किशोरी को जंगल में घसीट ले गया तेंदुआ बाद में मिली मृत