lockdown in uttarakhand: बड़ी खबर- काशीपुर में घोषित हुआ 60 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन, 13 जुलाई तक रहेगा जारी..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उधमसिंह नगर जिले से आ रही है। जहां काशीपुर में 60 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यह लॉकडाउन सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा। प्रशासन ने यह फैसला काशीपुर में एक दिन में 24 कोरोना पोजिटिव केस मिलने के बाद लिया है। जिसके बाद हरकत में आए स्थानीय प्रशासन ने शनिवार सुबह दस बजे से 13 जुलाई रात 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन (lockdown in uttarakhand) की घोषणा कर दी है। हालांकि इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं पहले की भांति ही जारी रहेगी परंतु अन्य सभी प्रकार की आर्थिक, वाणिज्यिक एवं सामाजिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेगी। एक साथ 24 केस आने से जहां प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : तीन केमू बसों को मिले सिर्फ 18 यात्री, कारण क्या रहा कोरोना या ज्यादा किराया??
दुकानों पर बड़ी ग्राहकों की भीड़, सभी प्रकार की अनावश्यक सेवाओं पर रहेगा प्रतिबंध, शापिंग मॉल्स तथा बाजार भी पूरी तरह बंद रहेंगे:-
बता दें कि प्रशासन द्वारा काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में शनिवार सुबह दस बजे से सोमवार यानी 13 जुलाई रात 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन (lockdown in uttarakhand) की घोषणा कर दी गई है। यह आदेश काशीपुर के एसडीएम द्वारा जारी किया गया है जिसमें नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की बात कही गई है। लॉकडाउन घोषित होने की खबर लगते ही काशीपुर की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी एकाएक बढ़ने लगी है। हालांकि प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों यथा डेयरी, मेडिकल स्टोर , सब्जी आदि की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, परंतु फिर भी लोग दुकानों में भीड़ के रूप में उमड़ रहे हैं। आमतौर पर शाम के समय ग्राहकों से गुलजार रहने वाली सब्जी की दुकानों में भी आज सुबह नौ बजे से ही ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में शापिंग मॉल्स, बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान सभी अनावश्यक आर्थिक, वाणिज्यिक एवं सामाजिक गतिविधियां भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुछ दिन पहले हुई थी शादी, दूल्हे को हुआ कोरोना, दुल्हन समेत 16 लोग क्वारंटीन